– जिले के सभी पात्र नागरिकों को लगा वैक्सीन का प्रथम डोज
हरदा। कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) के मामले में हरदा जिला रविवार को शत-प्रतिशत टीकाकरण जिला घोषित किया गया। जिले के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने जिला प्रशासन व जिले के नागरिकों को बधाई दी और कहा कि हरदा जिला प्रशासन के सराहनीय प्रयासों से इंदौर भोपाल के बाद आज हरदा जिला भी शत प्रतिशत टीकाकृत जिला घोषित हो गया है।
उन्होंने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि में जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ मीडिया प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व पंचायत पदाधिकारियों सहित समाज के हर वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद दुर्गादास उईके तथा राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर संबोधित किया तथा जिला प्रशासन और जिले के नागरिकों को बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक संजय शाह, कलेक्टर संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रामकुमार शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य गण मौजूद थे।
कृषि मंत्री पटेल ने कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में टीकाकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंदौर एवं भोपाल जिले में अधिकांश संख्या शहरों में रहती है। वहां कोविड वैक्सीनेशन शतप्रतिशत होना इतना कठिन नहीं है, जितना कि हरदा जैसे ग्रामीण आबादी बहुल जिले में है। उन्होंने कहा कि हरदा जिले के आदिवासी व दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय बोली में समझाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया, जो कि सराहनीय कार्य है।
कलेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि जिले में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे सभी लोगों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगा दिया गया है, जो टीका लगवाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि शनिवार रात्रि तक कुल 4,10,109 के लक्ष्य के विरुद्ध हरदा जिले में 3,85,958 लोगों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में 1 दिन में अधिकतम 38,812 लोगों को कोविड वैक्सीन 26 जुलाई को लगाए गए थे। जिला प्रशासन की टीम ने रात के 12 बजे तक भी विशेष मेहनत कर टीकाकरण कराया।
कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि ग्राम लछोरा के एक व्यक्ति जो कि 14 वर्ष से कोमा में है, उसके परिजनों ने उसे भी कोविड वैक्सीन लगवाया। जिले में टीकाकरण केंद्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल पर भी टीकाकरण कराया गया। वृद्धजनों, विकलांगों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं को उनके घर जाकर कोविड वैक्सीन का डोज़ लगाया गया। इन सब प्रयासों के बाद आज हरदा जिला कोविड-19 के मामले में शत प्रतिशत टीकाकृत जिला घोषित हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कार्यक्रम में वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि आज इंदौर भोपाल के बाद हरदा जिला वैक्सीनेशन के मामले में शत प्रतिशत टीकाकृत जिला घोषित हो गया है। इसके लिए उन्होंने कृषि मंत्री कमल पटेल, कलेक्टर संजय गुप्ता तथा जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी। प्रभारी मंत्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा कि आज मुझे गौरव अनुभव हो रहा है कि मेरे प्रभार का हरदा जिला शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेटेड जिला घोषित हो गया है। इसके लिए उन्होंने जिले के नागरिकों को बधाई दी।
सांसद उईके ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी व दूरस्थ ग्रामों के बावजूद हरदा जिले का शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेटेड घोषित होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन टीम की सराहना की। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved