• img-fluid

    MP: अस्पतालों के चप्पे-चप्पे पर नजर, डॉक्टर-स्टाफ की सुरक्षा पर बड़ा फैसला; सरकार ने जारी किए ये आदेश

  • August 28, 2024

    इंदौर: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल मामले को लेकर मध्य प्रदेश के सभी चिकित्सक सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हाई कोर्ट (HIgh Court) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी चिंता जताई है. अब इस मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बड़ी खबर सामने आई है. एमपी सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों (Healthcare institutions) में सुरक्षा के लिए नौ उपायों के आदेश जारी किए हैं, ताकि डॉक्टरों (Doctors) और अन्य स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.


    इसमें चिकित्सकों को कानूनी संरक्षण, सुरक्षा समितियों का गठन, प्रवेश नियंत्रण, बिजली, परिवहन, नाइट ड्यूटी में सुरक्षा, सीसीटीवी, पुलिस गश्त, नियंत्रण कक्ष, पुलिस से समन्वय और यौन उत्पीड़न रोकथाम समितियों का संचालन शामिल हैं. स्वास्थ्य संस्थाओं में नौ सुरक्षा उपायों को लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं. चिकित्सकों को प्राप्त कानूनी संरक्षण का प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन किया जाए. सुरक्षा और हिंसा रोकथाम के लिए समितियों का गठन किया जाए.

    स्वास्थ्य संस्थाओं में लोगों के प्रवेश पर नियंत्रण लगाने, पास नीति का कड़ाई से पालन करने, चिकित्सा कर्मियों के लिए सुरक्षा प्रावधान जैसे बिजली की व्यवस्था, परिवहन और नाइट ड्यूटी में विशेष सावधानी अपनाई जाए. परिसरों में लाइट की और सीसीटीवी की व्यवस्था पूरी तरह सही कर समीक्षा की जाए, जरूरत लगे तो बढ़ाई जाए. स्थानीय पुलिस रात्रि सुरक्षा गश्त बढ़ाए. साथ ही 24×7 सुरक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित की जाए. पुलिस के साथ समन्वय और संवाद हो. अस्पताल में उपयुक्त स्थानों पर अधिकारियों के फोन नंबर उपलब्ध किए जाएं. यौन उत्पीड़न घटनाओं की रोकथाम के लिए गठित आंतरिक समितियां का बेहतर संचालन किया जाए.

    Share:

    'मोदी बाबू आप बंगाल में आग लगवा रहे हैं' ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

    Wed Aug 28 , 2024
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की तरफ से बंद बुलाए जाने पर बवाल मच गया है. बुधवार दोपहर को सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने खुद मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान ममता ने बीजेपी और खास करके पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने बंगाल में हुई हिंसा का पूरा आरोप बीजेपी पर मढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved