img-fluid

MP: जमीन आवंटन मामले में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत परिवार पर EOW ने दर्ज की FIR

  • February 13, 2025

    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembl) के उपनेता प्रतिपक्ष (Deputy Leader of Opposition) और कांग्रेस नेता ( Congress leader) हेमंत कटारे (Hemant Katare) के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offenses Wing- EOW) ने FIR दर्ज की है. यह मामला भोपाल में ISBT प्रोजेक्ट से जुड़ी भूमि आवंटन (Land allotment) में गड़बड़ी से जुड़ा है. FIR में कटारे के अलावा उनकी पत्नी, भाई और बहू के नाम भी शामिल हैं।

    EOW ने बताया कि उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग के जरिए शिकायत मिली थी कि भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) के अधिकारियों ने मिलीभगत कर मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स को अवैध रूप से भूमि आवंटित की. इस कंपनी के साझेदारों में हेमंत कटारे, उनके भाई योगेश कटारे और अन्य लोग शामिल थे.


    आरोप है कि बिना टेंडर के इस कंपनी को प्लॉट दिया गया और भूमि उपयोग को गलत तरीके से व्यावसायिक किया गया. जांच में पाया गया कि कटारे और उनके परिवार ने BDA अधिकारियों के साथ मिलकर इस अवैध सौदे को अंजाम दिया. इसके बाद EOW ने कटारे और अन्य पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420, 468, 471 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) और 13(1)(डी) के तहत मामला दर्ज किया।

    इस मामले में हेमंत कटारे ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि EOW ने आज मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं और पूछना चाहता हूं कि 2004 से अब तक वो क्या कर रहे थे? जब हम विपक्ष में होते हैं, तब भ्रष्टाचारी बन जाते हैं, लेकिन जब नहीं होते, तो कोई मामला नहीं दर्ज होता. 70 साल की विधवा मां के खिलाफ FIR करवाना कैसी राजनीति है।

    ISBT प्रोजेक्ट से जुड़ी भूमि आवंटन में गड़बड़ी से जुड़ा मामला
    साथ ही हेमंत कटारे ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और वो इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे. अपने दिवंगत पिता सत्यदेव कटारे को याद करते हुए कहा कि वो अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

    Share:

    MP: देवास जिले के 54 गांवों के बदले जाएगे नाम, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

    Thu Feb 13 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने देवास जिले (Dewas district) के 54 गांवों (54 villages) के नाम बदले (Names Change) जाने को लेकर एक बड़ा ऐलान (Big Announcement) किया है। इन सभी गांवों के मुस्लिम नाम पर हैं। देवास में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के देवास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved