भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश की महिलाओं (women) के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण (Economic and social empowerment) के लिए 05 मार्च 2023 को लॉन्च की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Chief Minister Ladli Bahna Yojana) के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना की लॉन्चिंग की डेट से 18 अप्रैल तक एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है। योजना में 23 से 60 वर्ष तक की ऐसे परिवार की महिलाएं, जो आयकर दाता नहीं हैं, परिवार में 5 एकड़ से कम भूमि है और घर में चारपहिया वाहन नहीं है, उनको पात्र माना गया है। इन सभी बहनों के पंजीयन की कार्यवाही 30 अप्रैल तक जारी रहेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने मंगलवार को बताया कि योजना में 25 मार्च से शुरू हुई पंजीयन प्रक्रिया में अब तक एक करोड़ 52 हजार 223 महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है। इसमें भोपाल संभाग में 10 लाख 75 हजार 918, चम्बल में 5 लाख 80 हजार 58, ग्वालियर में 9 लाख 9 हजार 22, नर्मदापुरम में 4 लाख 36 हजार, इंदौर में 16 लाख 60 हजार 587, जबलपुर में 17 लाख 79 हजार 820, रीवा में 9 लाख 472, सागर में 10 लाख 95 हजार 571, शहडोल में 3 लाख 43 हजार 349 और उज्जैन संभाग में 12 लाख 71 हजार 426 महिलाएं पंजीयन करवा चुकी हैं। पंजीयन प्रक्रिया में प्रत्येक आवेदक का ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री चौहान योजना के क्रियान्वयन को लेकर काफी संवेदनशील और गंभीर है। उनके द्वारा जिलों में श्रृंखलाबद्ध महिला सम्मेलन किये जा रहे हैं। इन सम्मेलनों में वे बहनों से रू-ब-रू होकर योजना के प्रावधानों की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही बहनों के आवेदनों का पंजीयन भी करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि सभी पात्र बहनों के बैंक खाते खुलवायें, जाकर उनका पंजीयन और ई-केवाईसी नि:शुल्क करवाया जाए। राज्य शासन द्वारा इसके लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। योजना में प्राप्त आवेदनों का मई माह में परीक्षण होगा और 10 जून से पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये आना शुरू हो जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved