• img-fluid

    MP: होटल के अंदर घुसकर व्यापारी के बेटे को उतारा मौत के घाट, सीने में उतार दी पिस्टल की 6 गोलियां

  • March 08, 2024

    भिण्ड। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां एक व्यापारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना को सिटी कोतवाली थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर तड़के सुबह 4 बजे अंजाम दिया गया है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रणाम जैन पुत्र पन्ना जैन के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस बाद में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस से पहले स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड शहर के प्रतिष्ठित पन्ना पैलेस होटल एवं पन्ना रेस्टोरेंट के मालिक विनोद जैन उर्फ पन्ना जैन के 24 वर्षीय बेटे प्रणाम जैन की हत्या कर दी गई है। हत्या की इस घटना को होटल के अंदर स्थित घर में अंजाम दिया गया है। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्होंने पीड़ित के होटल के अंदर मौजूद घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी।


    दरअसल पन्ना जैन अपने परिवार के साथ होटल में ही ऊपर के फ्लोर पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सोते समय युवक प्रणाम जैन के सीने में पिस्टल की 6 गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर जब तक होटल कर्मचारी और परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

    इस हत्या का आरोप शहर के ही युवक मिक्कू भदोरिया पर लगाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने खराब कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रणाम जैन को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने होटल और घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर को जब्त कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

    Share:

    MP: टीचरों की लापरवाही से पेपर लीक, छात्रों को 6 मार्च को बांट दिया 11 मार्च वाला पेपर

    Fri Mar 8 , 2024
    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa District) में शिक्षा विभाग (education Department) की बड़ी लापरवाही (gross negligence) सामने आई है। खबर है कि जब कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा (board exam) चल रही थी तो विभाग की लापरवाही के चलते इस दौरान छात्र को गलत पेपर (wrong paper) वितरित कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved