दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक सर्च अभियान (Search operation) के दौरान पुलिस और हिस्ट्रीशीटर (Police and History sheeter) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। दोनों ओर से की गई गोलीबारी में एक एएसआई और हिस्ट्रीशीटर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्य प्रदेश के दमोह में गुरुवार को पुलिस टीम सर्च अभियान पर निकली थी। इस दौरान पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच गोलीबारी हुई। इस गोली बारी में एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) और एक हिस्ट्रीशीटर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में एएसआई ने भी गोली चलाई।
पुलिस अधीक्षक श्रुति कीर्ति सोमवंशी ने पत्रकारों को बताया कि घटना सुबह सात बजे हुई। मुठभेड़ में घायल एएसआई आनंद अहिरवार (45) और कासिम खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कासिम खान के खिलाफ 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि कासिम खान को नागपुर से पकड़ा गया और टीमें उसके द्वारा अलग-अलग जगहों पर छिपाए गए हथियार और अन्य सामान बरामद कर रही हैं। देहात थाने की सीमा के अंतर्गत मराहर गांव में ऐसे ही एक तलाशी अभियान के दौरान कासिम खान ने एएसआई अहिरवार पर गोली चला दी, जिससे उसके बाएं हाथ में गोली लग गई। उसने आत्मरक्षा में कासिम खान के पैर में गोली मार दी।
अधिकारी ने बताया कि एएसआई को जबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कासिम खान का सागर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मऊगंज जिले में लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था। इस घटना में एक एएसआई की मौत हो गई थी, जबकि तहसीलदार समेत कई पुलिसवाले घायल हो गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved