भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन 23 फरवरी को किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि राजधानी के गोविन्दपुरा इलाके में स्थित मॉडल आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कायार्लय द्वारा 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है।
इस मेले में कक्षा दसवीं, बारहवीं, स्नातक, बी कॉम, बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा, एमबीए इत्यादि उत्तीर्ण और योग्यताधारी 18 से 40 वर्ष के आवेदकों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का मौका मिलेगा। नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आना होगा।
इस मेले में एल.एंड टी कंट्रक्शन प्रा.लि. अहमदाबाद, मैग्नम बीपीओ प्रा.लि. भोपाल, एजिस प्रायवेट लिमिटेड भोपाल, नवकिसान बायो प्लांटेक भेपाल, वर्डवाइड स्माल डायमंड कंपनी भोपाल, मेसर्स वैष्णव इंडस्ट्रीज, मेसर्स स्वीगी अशोक गार्डन भोपाल, अनन्या पैकेजिंग प्रा.लि. मंडीदीप, नवकिसान बायोटेक्नोलॉजी भोपाल, एलआईसी भोपाल, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, भास्कर इंडस्ट्रीज मंडीदीप, वर्धमान यार्न सतलापुर मंडीदीप, जे.के.बायो एग्रीटेक, आदित्य इवेंट, आई.पी.एस.ग्रुप बैंगलोर, ग्रोफास्ट आरगिन डायमंड प्रा.लि., वैकमेट प्रा.लिमिटेड कंपनियां युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved