img-fluid

MP Elections : इन दिग्‍गज नेताओं को भी उतरना होगा चुनाव मैदान में, जानें उमा भारती ने क्‍या कहा

October 03, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP)की दूसरी सूची काफी हलचल मचा (created a stir ) चुकी है. अब कयास (speculation)लगाए जा रहे हैं कि अगली सूची में उमा भारती (Uma Bharti)और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी नाम हो सकते हैं. हालांकि उमा कह रही हैं कि वो मध्य प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ेंगी. हां अगर लोकसभा का टिकट मिला तो वो किसी दूसरे प्रदेश से लड़ सकती हैं. बाकी पार्टी का आदेश सिर आंखों पर.


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के तीन केन्द्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों के मैदान में उतारने के बाद क़यास लगाये जा रहे हैं कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर साउथ सीट से और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को कमल नाथ के गढ़ छिन्दवाड़ा की चौरई सीट से चुनाव लड़ाने के बारे में सोचा जा सकता है.

बुआ की सीट खाली

ज्योतिरादित्य की बुआ और एमपी की मंत्री शिवपुरी से विधायक यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ने से मना कर चुकी हैं. इसलिए शिवपुरी फिलहाल खाली है. कयास लगाए गए कि क्या बुआ ने अपने भतीजे ज्योतिरादित्य के लिए सीट खाली की है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ खबर ये है कि सिंधिया को बीजेपी की प्रतिष्ठा वाली पूर्व सिंधिया स्टेट में आने वाली ग्वालियर साउथ सीट से खड़ा किया जा सकता है. 2018 में इस सीट पर कांग्रेस के प्रवीण पाठक महज़ 121 वोट से चुनाव जीते थे.

उमा और छिंदवाड़ा

इसी तरह छिन्दवाड़ा में बीजेपी सात में से छह विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. अब सिर्फ़ चौरई सीट बची है. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को घेरने के लिये बीजेपी की नई रणनीति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि चौरई से उमा भारती को मैदान में उतारा जा सकता है. अभी इस सीट पर कमल नाथ के करीबी चौधरी सुजीत सिंह कांग्रेस के विधायक हैं. छिन्दवाड़ा की सभी सात सीटों पर अभी कांग्रेस का क़ब्ज़ा है. बीजेपी इस चुनाव में कमल नाथ के गढ़ को भेदने के लिये इस नई रणनीति पर विचार कर रही है.

उमा बोलीं मैं एमपी में चुनाव नहीं लड़ूंगी…

इस बीच उमा भारती का बयान आया है. उन्होंने कहा मैं मध्यप्रदेश से न लोकसभा का चुनाव लड़ूंगी और न ही विधानसभा का. मैं किसी तीसरे राज्य से ही लोक सभा चुनाव लड़ूँगी. विधानसभा चुनाव और किसी राज्य से नहीं लड़ा जा सकता क्योंकि वो लोकल चुनाव होते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश से मैं दोनों ही चुनाव नहीं लड़ूँगी. किसी अन्य और राज्य से मुझे मौक़ा दिया जाएगा तो मैं वहाँ से चुनाव लड़ूँगी. उमा भारती ने कहा-पार्टी जैसा मौक़ा देगी मैं उसी हिसाब से काम करूँगी.

Share:

हो न हो ये वही हैं... जिनकी चर्चा न तेरी है, न मेरी है...

Tue Oct 3 , 2023
एक बार फिर से उनकी याद, स्मृतियाँ और उनकी सीख उनके शब्दों में आज भी जहन से आत्मा तक मुझे झकझोर देती हैं। ये बात हर उस शख्स को याद होगी जिसका किसी भी तरह का कोई खास रिश्ता किसी से जुड़ा हो। यूं तो ये मेरे बाबूजी की यादें हैं पर इस संसार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved