img-fluid

MP Elections 2023: एससी, एसटी और ओबीसी को साधने में जुटी कांग्रेस, इन वर्गों के लिए अलग से लाएगी वचन पत्र

July 16, 2023

जबलपुर (Jabalpur) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सत्ता में वापसी के लिए कंग्रेस (Congress) हर वर्ग को साधने में लगी है. पांच गारंटी के बाद अब कांग्रेस ने तय किया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अलग से वचन पत्र जारी किया जाएगा. इसमें ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के साथ स्वरोजगार, कौशल विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया जाएगा.

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें अनुसूचित जनजाति और 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस इन दिनों इन वर्गों को साधने में जुटी है. अनुसूचित जाति- जनजाति के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी कांग्रेस अलग से वचन पत्र जारी करने की प्लानिंग कर रही है. सरकार बनने पर पार्टी की किस वर्ग के लिए क्या खास योजना है, वचन पत्र में इसका उल्लेख किया जाएगा.

वचन पत्र का प्रारूप तैयार
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसमें स्वरोजगार, कौशल विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाली योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. पार्टी के अलग-अलग प्रकोष्ठ वचन-पत्र के बारे में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के बीच में माहौल बनाने का काम करेंगी. पीसीसी चीफ कमल नाथ ने वचन पत्र तैयार करने के लिए विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समिति बनाई है. इस समिति ने सभी वर्गों से जुड़े लाभकारी विषयों पर उप समितियों के माध्यम से जानकारी एकत्र करके राज्य स्तरीय वचन पत्र का प्रारूप तैयार किया है.


कमलनाथ की है ये इच्छा
वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के मुताबिक, कमलनाथ की इच्छा है कि समाज के प्रत्येक वर्ग को यह बताया जाए कि पार्टी सरकार बनने पर उनके लिए क्या करेगी. इसे अच्छे तरीके से जनता के बीच रखने के लिए अलग-अलग वचन पत्र तैयार किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अलग-अलग स्वरोजगार योजनाएं प्रारंभ की हैं. इसके साथ ही पेसा एक्ट लागू करके आदिवासी वर्ग को अधिकार संपन्न बनाने का काम भी किया है.

प्रियंका गांधी ने किए हैं ये वादे
अब कमल नाथ भी शिवराज सरकार की काट के लिए कई योजनाओं की घोषणा अपने वचन पत्र में करने जा रहे हैं. बता दें प्रियंका गांधी ने पिछले महीने जबलपुर में कहा था कि कांग्रेस की सरकार देश के जिन राज्यों में है, वहां पर जो वादे किए गए उन्हें पूरा कर दिया गया है. इसलिए मध्य प्रदेश में भी मैं पांच वादे कर रही हूं. इसे सौ प्रतिशत गारंटी के साथ पूरा करूंगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 15 सौ रुपये महीना दिया जाएगा. गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये किए जाएंगे. 100 यूनिट बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट का बिल हाफ कर दिया जाएगा.

इसके साथ सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. किसानों की कर्ज माफी को पूरा किया जाएगा. उन्होंने गारंटी दी कि यह पांच वादे कांग्रेस सरकार में आते ही पूरा कर देंगी. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा का कहना है कि कमलनाथ शिवराज सरकार जैसी झूठी घोषणाएं नहीं करते हैं. उनका कहना है कि जो कहा है, वो कांग्रेस का वचन पत्र है. इसे सरकार बनने पर हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज के हर वर्ग के लिए वचन पत्र बना रही है.

Share:

Israel: PM नेतन्याहू की तबियत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

Sun Jul 16 , 2023
तेल अवीव (Tel Aviv)। इस्राइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके सीने में दर्द की समस्या थी, जिसके बाद उन्हें रामत गान के शीबा मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल (Sheeba Medical Center Hospital) ले जाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved