सीहोर (Sehore)। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) होने वाले हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. बड़े नेताओं की रैली भी प्रदेश में देखने को मिल रही है। इस बीच भाजपा (BJP) में इन दिनों हलचल तेज हो गयी है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर में BJP विधायक सुदेश राय ने एक बयान दिया था, जिसने अब तूल पकड़ लिया है।
विधायक सुदेश रायय ने अपने बयान में सीहोर शहर को आतंकवाद का गढ़ बता दिया था। अब इस मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है। एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जवाब मांगा है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि प्रदेश में बुलडोजर से अगर कुछ खत्म हुआ है तो वह रोजगार है।
बता दें, सीहोर के जिला मुख्यालय पर आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में सीहोर विधायक सुदेश राय ने यह बयान दिया था. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुदेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह प्रदेश है। यहां आतंकवाद, अपराध पनपने नहीं दिया जाएगा. बड़े अपराध करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे बुलडोजर चलवा दे रहे हैं।
विधायक सुदेश राय ने कहा कि वही आतंकवाद सीहोर में भी था। किसी की हिम्मत नहीं थी यहां खड़े होने की. सीहोर शहर भी आतंकवादियों का क्षेत्र कहलाता था. हम नाम नहीं लेंगे, अपना मुंह खराब करने के लिए. नहीं तो पहले एक घर में 4 भाई होते थे, तो चारों पर केस दर्ज हो जाते थे. विधायक के इस बयान पर हम कांग्रेस पलटवार कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने इससे पहले कहा कि मैंने भू माफियाओं को खत्म कर दिया, अपराधियों को खत्म कर दिया, बलात्कारियों को खत्म कर दिया। यदि मध्य प्रदेश में कुछ खत्म हुआ है तो वह बस रोजगार है। मुख्यमंत्री महोदय ने पूरे मप्र में रोजगार खत्म कर दिया, व्यापार ठप कर दिया। अब यह नया एंगल आ गया है कि बुलडोजर से आतंकवाद खत्म कर दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मप्र में आतंकवाद था. मैं मुख्यमंत्री जी से सवाल करता हूं कि उनके विधायक कह रहे हैं आतंकवाद का गढ़ बना था, क्या यह शांति का टापू नहीं था, तो यह भाजपा की 18 साल की सरकार पर सवाल उठाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved