भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए नामांकन की प्रक्रिया (Nomination process) जारी है। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र भरे गए। इस दौरान कुल 137 उम्मीदवारों (137 candidates) द्वारा 155 नाम निर्देशन पत्र (155 nomination papers were submitted) जमा किए गए। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved