भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट रविवार को जारी करेगी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है कि उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए के कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली लिस्ट को लेकर मंथन किया गया है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों से मुकाबले के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची तैयार हो गई है.जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी पितृपक्ष के खत्म होने का इंतजार कर रही थी. पितृपक्ष के खत्म होने के बाद 15 अक्टूबर यानी रविवार को पहले नवरात्र पर कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
पहली सूची में कितने उम्मीदवार होंगे?
हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से फिलहाल ये नहीं बताया है कि पहली सूची में कितने उम्मीदवार होंगे लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी की इस सूची में 150 उम्मीदवार हो सकते हैं.
भाजपा 136 उम्मीदवारों को उतार चुकी है
मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी मैदान में अब कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी पहले ही 136 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों का एलान नहीं कियाथा. अब कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद ये पता चलेगा कि किसका किससे मुकाबला होने वाला है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved