• img-fluid

    MP Election: कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट? रणदीप सुरजेवाला ने बता दी तारीख

  • October 13, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट रविवार को जारी करेगी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है कि उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए के कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली लिस्ट को लेकर मंथन किया गया है.

    रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों से मुकाबले के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची तैयार हो गई है.जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी पितृपक्ष के खत्म होने का इंतजार कर रही थी. पितृपक्ष के खत्म होने के बाद 15 अक्टूबर यानी रविवार को पहले नवरात्र पर कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.


    पहली सूची में कितने उम्मीदवार होंगे?
    हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से फिलहाल ये नहीं बताया है कि पहली सूची में कितने उम्मीदवार होंगे लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी की इस सूची में 150 उम्मीदवार हो सकते हैं.

    भाजपा 136 उम्मीदवारों को उतार चुकी है
    मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी मैदान में अब कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी पहले ही 136 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों का एलान नहीं कियाथा. अब कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद ये पता चलेगा कि किसका किससे मुकाबला होने वाला है.

    Share:

    देवी मंदिरों की सड़कें खराब..नगर निगम कल करेगा मरम्मत और पेंचवर्क

    Fri Oct 13 , 2023
    15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू-लोग करेंगे विशेष अनुष्ठान घट स्थापना के साथ होगा माता पूजन मंदिरों की रंगाई पुताई का काम शुरू उज्जैन। नवरात्रि शुरु होने में मात्र दो दिन का समय बचा है और नगर निगम द्वारा अभी तक सड़कों को ठीक नहीं किया गया है। निगम अधिकारी कह रहे हैं कि मार्गों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved