img-fluid

MP Election: नर्मदापुरम सीट पर होगा सबसे रोचक मुकाबला, दो भाई आमने-सामने

November 06, 2023

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (MP Election 2023) की नर्मदापुरम सीट (Narmadapuram seat) पर राज्य का सबसे रोचक मुकाबला (most interesting match) हो रहा है. यहां बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) की सीट पर दो भाई ही आमने सामने (two brothers face to face) चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों भाइयों का कहना है कि ये चुनाव उनके लिए मजबूरी बन गया है. इसके लिए दोनो भाई दूसरी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

दो भाइयों के बीच कड़ा मुकाबला
चार बार के विधायक रहे बीजेपी के प्रत्याशी सीताशरण शर्मा (Sitasharan Sharma) विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिछला चुनाव उन्होंने पंद्रह हजार वोटों से जीता था, लेकिन इस बार उनका मुकाबला उनके बड़े भाई गिरिजाशंकर शर्मा से ही है। सीताशरण शर्मा मानते हैं कि ये मुकाबला नहीं होना चाहिए था, मगर ये मुकाबला विचारधारा का है।


बडे़ भाई ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार
डॉ. सीताशरण शर्मा से मुकाबले के लिये कांग्रेस ने उनके भाई गिरिजाशंकर शर्मा (पूर्व बीजेपी विधायक) को उतारा है. गिरिजाशंकर भी मानते हैं कि ये आपस में चुनाव होना तो नहीं चाहिए था. उन्होंने कहा कि इसके लिये बीजेपी जिम्मेदार है, जो दोनों भाइयों को उतार दिया।

नर्मदा के किनारे बसी इस विधानसभा में ब्राह्मण वोटों का बाहुल्य है, इसलिए अधिकतर समय यहां पर ब्राह्मण विधायक ही रहे हैं. पिछले 25 सालों से यहां शर्मा परिवार के सदस्य ही विधायक बनते आ रहे हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में
अमृतलाल बेगड़ लिखते हैं कि होशंगाबाद मे नर्मदा अपने शास्त्रीय रूप मे बहती है मगर नर्मदापुरम का ये नर्मदा का जल इन दिनों शांत नहीं है. यहां पर एक ही परिवार के लोग आपस में चुनाव लड़ रहे हैं तो जनता कह रही है दूसरों को मौका कब मिलेगा।

यहां निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे हैं. जानकार मानते हैं कि यहां मुकाबला कड़ा तो है, लेकिन सीताशरण शर्मा अपनी सक्रियता के कारण आगे निकल जाएंगे।

Share:

Diwali 2023: मां लक्ष्मी के घर में आगमन के पांच बड़े संकेत, ये दिख जाएं तो समझो भाग्य उदय

Mon Nov 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में की ऐसे कीड़ों, कंतकों का जिक्र है, जिनका दिखना शुभ (Seeing insects and mites is auspicious) माना जाता है. सामान्य दिनों में इनका दिखना बेशक आम बात हो, लेकिन दिवाली (Diwali 2023) के दिन इनका दिखने का मतलब है कि आपका भाग्य उदय (Luck rises) होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved