भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अगर बीजेपी (BJP) फिर से विधानसभा का चुनाव जीती है तो क्या शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मुख्यमंत्री बनेंगे? मध्य प्रदेश की राजनीति (Politics) में यह प्रश्न अबूझ पहेली बनता जा रहा है. कांग्रेस नेता साफ आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व शिवराज सिंह चौहान का नाम तक लेने को तैयार नहीं है. वहीं, बीजेपी की ओर से भी शिवराज सिंह चौहान को सीएम फेस ना बताए जाने से यह सवाल और टेढ़ा होता जा रहा है. लेकिन, शिवराज सिंह चौहान के अलग-अलग बयान राजनीतिक समीक्षकों को अभी भी चौंका रहे हैं.
शिवराज के बयान पर प्रियंका का तंज
धार की पब्लिक मीटिंग में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अब सीएम नहीं बनने वाले हैं. जबलपुर में शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से भी पूछा कि,’हमने अच्छी सरकार चलाई या बुरी सरकार चलाई’. जोरदार आवाज में जनता ने जवाब दिया कि, ‘अच्छी सरकार चलाई’. हालांकि,अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की उपलब्धियों का जिक्र तो किया लेकिन उन्होंने शिवराज सरकार की किसी भी योजना का बखान नहीं किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved