• img-fluid

    MP Election Survey: लेटेस्ट सर्वे में पलटती दिखी बाजी, किसकी बन रही सरकार?

  • November 04, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में 17 नवंबर को सभी 230 सीटों पर वोटिंग (Voting)होनी है। इसके बाद तीन दिसंबर को सभी अन्य राज्यों (states)के साथ नतीजों का ऐलान (announcement)किया जाएगा। बीजेपी (BJP)और कांग्रेस (Congress)के बीच मुख्य तौर पर लड़ाई है। पिछले कुछ महीनों में कई टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों के ओपिनियन पोल सामने आए हैं, जिसमें ज्यादातर में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही, लेकिन वोटिंग से ठीक पहले अब सामने आए लेटेस्ट सर्वे में बाजी पलट गई है। ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स; ओपिनियन पोल में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है।


    ओपिनियन पोल में सामने आया है कि मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में बीजेपी को 119 सीटों पर जीत मिल सकती है। यानी कि बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है। 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 109 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस की बात करें तो पार्टी को 107 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है। पांच साल पहले पार्टी को 114 सीटों पर जीत मिली थी। सर्वे में चार सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं। वोट शेयर की बात करें तो उसमें भी बीजेपी बाजी मार सकती है। बीजेपी को 46.33 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को 43.24 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं। इसके अलावा, अन्य को 10.43 फीसदी वोट जा सकते हैं।

    पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2018 में बीजेपी को 41.02 फीसदी, कांग्रेस को 40.89 फीसदी और अन्य को 18.09 फीसदी वोट मिले थे। इसके बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि, मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में चले जाने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी और फिर से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बन गए थे।

    किस क्षेत्र में किसे कितने वोट?

    ताजा ओपिनियन पोल के अनुसार, बघेलखंड की 51 सीटों में बीजेपी को 29, कांग्रेस को 21 और अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है। भोपाल की 24 सीटों में भाजपा 16 और आठ कांग्रेस जीत सकती है। चंबल की 19 सीटों में कांग्रेस 19 और बीजेपी 15 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। महाकौशल में कुल 47 सीटें हैं, जिसमें से कांग्रेस 26, बीजेपी 19 सीट जीत सकती है। अन्य के खाते में यहां दो सीटें जा सकती हैं। मालवा की 46 में बीजेपी 28, कांग्रेस 18 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती है। नीमाण के इलाकों में कांग्रेस 15 और बीजेपी 12 सीट पर जीत हासिल कर सकती है। एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है।

    Share:

    MP Elections: उज्जैन के बड़नगर में कांग्रेस को झटका तो नागदा और महिदपुर में BJP को टक्कर देंगे बागी, त्रिकोणीय मुकाबले ने चुनाव बनाया रोचक

    Sat Nov 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के उज्जैन जिले में विधान सभा चुनाव (assembly elections)के नामांकन वापसी (nomination withdrawal)की आखरी तारीख का समय निकल(Out) चुका है। उज्जैन जिले की सात विधान सभा सीट पर 84 प्रत्याशी मैदान में हैं। तराना विधानसभा से कांग्रेस नेता मुकेश परमार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के कहने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved