इंदौर। मध्यप्रदेश [Madhya Pradesh] की आर्थिक राजधानी इंदौर [Indore] में आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी [ Prime Minister Narendra Modi] पहुंचे। इसके बाद बड़ा गणपति चौराहा [Ganpati Square] से राजवाड़ा [Rajwada] तक रोड शो की शुरुआत की। वह खुले वाहन में सवार होकर जनता का अभिवादन कर रहे हैं, उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। जगह-जगह मोदी-मोदी के नारे भी लगे। रोड शो के मार्ग भगवा कॉरिडोर के रूप में सजाया गया। सड़क के दोनों ओर करीब चार फीट ऊंचाई तक भगवा रंग के कपड़े लगाए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर की सभी साटों पर भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक नेता व भाजपा प्रत्याशी मौजूद थे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद रोड शो का श्रीगणेश किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन स्वीकार किया। मोदी को अपने बीच पाकर लोग काफी उत्साहित थे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है और कल शाम चुनावी शोरगुल थम जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा दो लेयर में की गई । बेरिकेडिंग इस तरह से की गई है कि आमजन सीधे प्रधानमंत्री के काफिले तक नहीं पहुंच सकें। अगर कोई व्यक्ति पहली बेरिकेडिंग तोड़कर आगे जाने का प्रयास करेगा तो उसे दूसरी लेयर में रोका जा सकेगा। रोड शो के मार्ग के हर घर की जांच की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved