• img-fluid

    MP Election: पीएम मोदी 9 नवंबर को आएंगे सतना, जनसभा को करेंगे संबोधित

  • November 06, 2023

    भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 9 नवंबर को सतना (Satna) आएंगे। वे यहां हवाई पट्टी के पास स्थित मैदान में दोपहर साढ़े 11 बजे से भाजपा प्रत्याशियों (BJP candidates) के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित (addressed the election meeting) करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो आएंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से सतना पहुंचेंगे। पीएम मोदी का 15 दिन में सतना जिले का यह दूसरा दौरा होगा।


    भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में बड़ी भूमिका
    इससे पहले 27 अक्टूबर को पीएम गैर राजनीतिक दौरे पर चित्रकूट आए थे। तब उन्होंने सद्गुरू सेवा संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अरविंद भाई मफतलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की थी और जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात कर उनकी 3 पुस्तकों का विमोचन किया था। अब इस बार पीएम का सतना दौरा राजनीतिक और चुनावी है। माना जा रहा है कि पीएम की चुनावी सभा न केवल सतना विधानसभा सीट समेत जिले की सभी सातों सीटों बल्कि आसपास के जिलों की सीटों पर भी भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।

    पहले 7 नवंबर को तय था प्रोग्राम
    पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 7 नवंबर को सतना आना था, लेकिन अब पीएम मोदी का सतना आगमन होना है। हालांकि पीएम मोदी का भी सतना दौरा पहले 7 नवंबर को ही तय था, लेकिन बाद में इसमे संशोधन कर दिया गया।

    अफसर ले रहे जायजा
    विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election 2023) के दौरान पीएम मोदी समेत देश की सियासत के कई दिग्गजों के सतना आने के मद्देनजर यहां तमाम इंतजाम दुरुस्त किए जा रहे हैं। रीवा संभाग के कमिश्नर-आईजी और सतना के कलेक्टर-एसपी खुद व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। सतना एयर स्ट्रिप में सुरक्षा के लिहाज से अधिकारियों ने निरीक्षण किया। उधर, पीएम की सभा के लिए भाजपा नेताओं ने सभा स्थल पर रविवार को भूमिपूजन भी किया।

    Share:

    सामना में उद्धव का हमला: लिखा-'केंद्र में तानाशाही शासन को हटाने के लिए इंडिया गठबंधन का गठन'

    Mon Nov 6 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना के मुखपत्र सामना (Shiv Sena mouthpiece Saamana) के संपादकीय में कहा गया कि इस महीने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक रिहर्सल है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में लगातार असंतोष की खबरें आ रही हैं। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved