• img-fluid

    MP Election: नरोत्तम मिश्रा घोड़े पर सवार होकर प्रचार के लिए निकले, देखें VIDEO

  • October 24, 2023

    ग्वालियर। अगले महीने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सहित पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। चुनाव नजदीक होने के साथ ही प्रत्यार्शियों ने प्रचार में तेजी लाना शुरू कर दिया है। प्रचार में कोई कमी ना रहे इसके लिए उम्मीदवार हर तरह से तैयारी कर रहे हैं। चुनाव प्रचार का एक ऐसा ही अंदाज मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का सामने आया है। दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार करते दिखे। नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) दतिया विधानसभा (Datia Assembly) के ग्राम हतलव में घोड़े पर सवार (riding on horse) होकर प्रचार करने निकले। हतलव में नरोत्तम मिश्रा नुकक्कड़ सभा के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर चंबल इलाके में दबदबा है। 1990 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर डबरा से विधायक बने। इसके बाद वो दतिया से 2008, 2013 और 2018 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते। दूसरी ओर से कांग्रेस से पूर्व विधायक राजेंद्र भारती इस सीट से नरोत्तम मिश्रा को टक्कर दे रहे हैं, जो दतिया से 2003 में विधायक रहे हैं। राजेंद्र भारती 2008 में बीएसपी से और 2013 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। पिता भी विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस ने दतिया से नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अपने उम्मीदवार बदलकर राजेंद्र भारती पर भरोसा जताया। कांग्रेस ने पहले इस सीट से अवधेश नायक को उम्मीदार घोषित किया था।

    Share:

    झारखंड के देवघर में निषिद्ध माना जाता है दशहरे पर रावण दहन

    Tue Oct 24 , 2023
    रांची । झारखंड के देवघर में (In Deoghar Jharkhand) दशहरे पर (On Dussehra) रावण दहन (Burning Ravana) निषिद्ध माना जाता है (Is Considered Prohibited) । देवघर यानी बाबाधाम, झारखंड की धार्मिक-आध्यात्मिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है, जहां रावण के पुतले नहीं जलाए जाने के पीछे एक खास मान्यता है। देवघर में भगवान शंकर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved