img-fluid

MP Election: CM शिवराज के खिलाफ ताल ठोक सकते हैं मिर्ची बाबा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी बधाई

October 24, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के सामने मिर्ची बाबा चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मिर्ची बाबा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें विशेष सीट से चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं दी है. अखिलेश यादव की इस बधाई के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, मिर्ची बाबा बुदनी में सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. बता दें कि, बुदनी से एक और विजय नंदन भी चुनावी ताल ठोंक रहे हैं.

बता दें कि, सोमवार को महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मुलाकात की. सपा प्रमुख यादव ने मिर्ची बाबा से मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. फोटो के कैप्शन में अखिलेश यादव ने लिखा कि, ‘मध्य प्रदेश के मिर्ची बाबा से एक शिष्टाचार भेंट और उन्हें मध्य प्रदेश विधानसभा में एक विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएं.’ अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि, वे बुदनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लड़ सकते हैं.


रेप के आरोपों से हुए बरी
दरअसल, मिर्ची बाबा हाल ही में रेप के आरोप से बरी हुए हैं. रायसेन की 28 साल की महिला ने मिर्ची बाबा पर नशीली भभूति खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. महिला ने 8 अगस्त को 2022 को भोपाल के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के बाद बाबा के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया था और अगले दिन 9 अगस्त को ग्वालियर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. 13 महीने तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोष सिद्ध नहीं होने पर 6 सितंबर 2023 को उन्हें रिहा कर दिया.

सीएम शिवराज पर हुए हमलावर
बता दें कि, जेल से रिहा होने के बाद मिर्ची बाबा लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर रहे हैं. जेल से छूटने के बाद ही बाबा ने भोपाल में अपना मुंडन कराया और मीडिया से बातचीत में सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. उनके इस आक्रोश को देखते ही कयास लगाए जा रहे हैं कि, मिर्ची बाबा बुदनी विधानसभा से सीएम शिवराज के सामने चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि, बुदनी से एक और संत विजय नंदन भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

Share:

स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग चरण सिंह यादव का हो रहा विरोध | Charan Singh Yadav's demand to give ticket to local candidate is facing opposition

Tue Oct 24 , 2023
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved