img-fluid

MP Election: 22 लाख नए मतदाताओं को लुभाने के लिए कमलनाथ ने युवाओं के नाम लिखा पत्र, BJP ने बताया ‘नौटंकी’

October 12, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार विधानसभा चुनाव (assembly elections) में सत्ता की कुंजी का फैसला फर्स्ट टाइम वोटर्स (first time voters) तय करने जा रहे हैं. इनकी तादाद 22 लाख से ज्यादा है. इसी को ध्यान में रखते हुए कमलनाथ (Kamal Nath) ने मतदाताओं के लिए चिट्ठी (letter) लिखी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमलनाथ की इस चिट्ठी को नाटक और नौटंकी (drama) करार दिया है.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का फैसला 2 से 5 फीसदी वोट बैंक (vote bank) करते हैं. इस बार नए मतदाताओं की संख्या 22 लाख से ज्यादा है. नए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (Congress) दोनों ही कोशिश कर रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फर्स्ट टाइम वोटर को आकर्षित करने के लिए एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने शिवराज सरकार (Shivraj Goverment) पर जमकर निशाना साधा.


युवाओं के रोजगार का कमलनाथ ने किया जिक्र
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने में शिवराज सरकार नाकाम हुई है. जहां पर भार्ती की भी जा रही है, वहां पर घोटाले की बाढ़ आ गई है. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट टाइम वाटर से कांग्रेस को समर्थन करने की अपील की गई है. कमलनाथ ने दो पन्नों की चिट्ठी में युवाओं से जुड़े तमाम मुद्दों को उठाया है.

सत्ता हासिल करने तक वादा करती है कांग्रेस- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने इस चिट्ठी को नाटक और नौटंकी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि जब तक कांग्रेस सत्ता हासिल नहीं करती है, तब तक वादा करती रहती है, लेकिन जैसे ही सत्ता हासिल की जाती है वैसे ही वादों को दरकिनार कर दिया जाता है. कांग्रेस ने साल 2018 के चुनाव में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. 15 महीने की सरकार में मध्य प्रदेश के एक भी बेरोजगार को भत्ता नहीं दिया गया. अब अब कांग्रेस एक बार फिर झूठे वादे कर सत्ता हासिल करना चाहती है, मगर मध्य प्रदेश का युवा इतना भोला नहीं है कि कमलनाथ के झूठे वादों में आ जाए.

Share:

ट्रेन एक्सीडेंट के बाद अलर्ट में रेलवे, बक्सर रेल हादसे की जांच रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को सौंपी

Thu Oct 12 , 2023
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में बुधवार (11 अक्टूबर) की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के हादसे की जांच आखिरकार रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को सौंप दी गई है. दुर्घटना में चार यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि और 30 से अधिक के घायल होने की जानकारी गुरुवार (12 अक्टूबर) दोपहर तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved