शाजापुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीख (Date) जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों (Political parties) ने अपनी बैठकों का दौरा तेज कर दिया है। वहीं, बैठकों से नेताओं (leaders) के बिगड़े बोल और विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं, कुछ इसी तरह का एक वीडियो शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा (Shajapur MLA Hukum Singh Karada) का भी वायरल हो रहा है। इसमें वह जाति सूचक विवादित शब्द (controversial word indicating caste) का प्रयोग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो मक्सी का है, जहां हुकुम सिंह कराड़ा कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। उसी दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए वे शब्दों की मर्यादा भूल बैठे और जाति सूचक टिप्पणी कर विवादों में घिर गए। हालंकि बाद में उन्होंने अपने शब्दों को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन तब तक उक्त विवादित शब्द रिकॉर्ड हो चुके थे। वीडियो सामने आने के बाद संबंधित समाज से जुड़े उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है।
बता दें कि हुकुम सिंह कराड़ा इस क्षेत्र से पांच बार के विधायक हैं। इस बार भी कांग्रेस की ओर से सत प्रतिशत उनके नाम पर ही मोहर लगने की उम्मीद है लेकिन चुनावी माहौल के बीच कराड़ा का ये विवादित वीडियो पार्टी के लिए कितना नफा और नुकसान करेगा ये तो वक्त बताएगा। मगर राजनीति के गलियारों में कांग्रेस विधायक का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved