• img-fluid

    MP Election: आचार संहिता की शिकायतें बढ़ीं, अधिकारी-कर्मचारी सहित बैनर पोस्टर पर आमजन की नजर

  • October 15, 2023

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (model code of conduct violation) के मामले प्रतिदिन बड़ी संख्या में निर्वाचन आयोग कार्यलाय (Election Commission Office) पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकारी-कर्मचारी, बैनर पोस्टर, सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट लिखने और घोषणा किए जाने से जुड़ीं शिकायत अधिक मात्रा में शामिल हैं।

    आयोग की ओर से आम नागरिक को भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करने का अधिकार दिया गया है। इसके लिए आयोग ने एप भी तैयार किया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसका सुविधा का लाभ लेकर भी लोग एप से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।


    आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत लेकर राजनीतिक दल भी प्रतिदिन निर्वाचन आयोग कार्यालय का रुख कर रहे हैं। जहां भाजपा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मंडला में की गई घोषणा को आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन बता रही है। वहीं, कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह के चुपके से पैसे डालने वाले बयान पर आपत्ति लेते हुए इसे अचार संहिता का उल्लघंन बताया है। इसके साथ ही मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा की भी शिकायत की का चुकी हैं।

    आमजन सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। आमजन को सिर्फ एक फोटो या वीडियो बनाकर चुनाव आयोग के सी-विजिल एप पर डालना है। निर्वाचन विभाग तुरंत हरकत में आएगा। कार्यवाही शुरू हो जाएगी।

    इस शिकायत पर मात्र 100 मिनट में कार्रवाई होगी। सी-विजिल एप पर पेड न्यूज, हथियारों का प्रदर्शन, मतदाताओं को प्रलोभन के लिए निःशुल्क उपहारों का वितरण, मतदाताओं को परिवहन साधनों से वोट डालने ले जाना, फेक न्यूज, डराना-धमकाना, सार्वजनिक प्रॉपर्टी पर विज्ञापन, धन वितरण, हेट स्पीच, सांप्रदायिक भाषण एवं शराब व नशीले पदार्थ का वितरण संबंधित शिकायत आम नागरिक कर सकते हैं।

    Share:

    MP के रीवा में 5वीं की छात्रा से दुष्कर्म, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में घुसकर कर दी आरोपी की पिटाई

    Sun Oct 15 , 2023
    रीवा (Reva)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कक्षा पांचवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने थाने के अंदर घुसकर आरोपित से मारपीट करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved