भोपाल: राजधानी भोपाल में बीजेपी नेताओं के प्रेस कॉन्फ्रेंस का दौर जारी हर है. हर दिन बीजेपी के अलग-अलग नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. अब तक केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं, जबकि आज इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडियो को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा.
बता दें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों हर रोज कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं आज एक बार फिर सीएम शिवराज ने कांग्रेस को गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “गांधी परिवार ने सबको ठगा था, लेकिन कमलनाथ गांधी परिवार को ठग रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर भी तंज कसा. प्रियंका गांधी से जबरन कई घोषणाएं करवा रहे थे. सीएम कहा कि न लेना है न देना है तो कुछ भी बोलते हैं. पहले भी राहुल गांधी झूठ बोलकर गए थे की 10 दिन में कर्ज माफी नहीं तो मुख्यमंत्री बदलेंगे.”
कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही जनता से झूठ बोलकर ठगने का प्रयास करती रही है…
इस बार भी राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी से लगातार झूठ बुलवाया जा रहा है।लेकिन ये पब्लिक है, सब जानती है… pic.twitter.com/LL8MM17fRd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 13, 2023
‘कन्फ्यूज करो वोट लो’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेसी कन्फ्यूज करो और वोट लो की राजनीति करती है. 15 महीने में लैपटॉप, साइकिल, यूनिफार्म और फीस रुकवा दी थी, अभी बोल रहे हैं घर देंगे जब मुख्यमंत्री थे तो प्रधानमंत्री के 2 लाख आवास लौटा दिए थे. कांग्रेस लगातार राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी से लगातार झूठ बुलवा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved