भोपाल: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों (230 assembly seats of Madhya Pradesh) पर हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद (Fate of candidates captured in EVM) हो गई है. शुक्रवार को मतदान के दौरान बालाघाट जिले में बैहर सीट (Baihar seat in Balaghat district) से बीजेपी उम्मीदवार भगत सिंह नेताम (BJP candidate Bhagat Singh Netam) पर मुकदमा दर्ज हुआ है. बीजेपी प्रत्याशी पर कांग्रेस कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. भगत सिंह नेताम का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिरसा पुलिस ने नेताम समेत 10 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि कांग्रेस नेता उमेश मेश्राम के घर पर गाली-गलौज की गई.
वायरल ऑडियो में बीजेपी प्रत्याशी भगत नेताम को धमकी देते हुए सुना जा सकता है. उमेश मेश्राम को सफेद कपड़ा तैयार रखने की बात भी कही जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी संजय उइके ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी और समर्थकों ने जाति विशेष के व्यक्ति से मारपीट भी की. पुलिस ने नेताम के अलावा सब्बू जायसवाल, महेश वरलानी, मनीष अग्रवाल, गोलू यादव, ताम्रध्वज, डहरवाल, हिरऊ पंचतिलक, घनश्याम मानेश्वर, शीतल सादेश्वर, लक्ष्मण मरकाम और बिसेन धुर्वे पर धारा 507 का मामला दर्ज किया है.
बीजेपी प्रत्याशी भगत नेताम ने ऑडियो की बात से इंकार नहीं किया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय उइके पर समर्थकों के साथ हमले करने आने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. अतिरिक्त टिप्पणी करने से पुलिस ने इंकार कर दिया. बता दें बालाघाट जिले में मतदान का नया रिकॉर्ड बना है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक 85.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है. आंकड़ों के मुताबिक बैहर में 84.81 फीसद, लांजी में 84.50 फीसद, परसवाड़ा में 86.37 फीसद, बालाघाट में 83.84 फीसद, वारासिवनी में 85.33 फीसद और कटंगी में 86.83 फीसद मतदान दर्ज किया गया. वोटिंग के बाद अब प्रत्याशियों की नजर 3 दिसंबर को आनेवाले नतीजों पर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved