img-fluid

MP Election: भाजपा का संकल्प पत्र आज होगा जारी, CM शिवराज बोले- हम जो कहते हैं वो करते हैं

November 11, 2023

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानसभा चुनाव के लिए दिवाली से एक दिन पहले प्रदेश की जनता के लिए अपनी सौगातों का पिटारा खोलेगी। शनिवार को 12.30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, संकल्प पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया समेत अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में जारी करेगी। इस संकल्प पत्र (resolution letter) में गरीब कल्याण की योजनाओं पर फोकस होने की बात कही जा रही है। इसमें युवा, महिला, बुजुर्ग, किसान समेत आदिवासियों के लिए नई घोषणाएं भाजपा कर सकती है।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने एक बयान जारी कर कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी हो रहा है। हमने जो कहा सो किया, एक समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का और जनता के कल्याण का रोड मैप होता है, संकल्प पत्र। उन्होंने कहा कि अभी हमने इस कार्यकाल में संकल्प पत्र के अतिरिक्त भी लाडली बहना जैसी योजना , सीखो कमाओ योजना भी अतिरिक्त रूप से बनाई। लेकिन आज जो संकल्प पत्र आएगा वो मध्यप्रदेश को विकास और समृद्धि के पथ पर और आगे ले जाने का हमारा विजन है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर हो, निवेश हो, विकास हो, रोजगार हो, टूरिज्म, ग्रामीण और शहरी विकास हो या समाज के हर वर्ग का कल्याण हो, किसान हो गरीब हो, माताएं बहनें, बेटी बेटा या कमजोर वर्ग हो सबके कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक विजन जो भारतीय जनता पार्टी का है, वो विजन आज हम प्रस्तुत करेंगे और फिर उसको पूरा करने के लिए जुट जाएंगे। शिवराज ने कहा कि हमने पहले जो वादे किए वो पूरे किए और जो हम कह रहे हैं वो पूरे करेंगे क्योंकि हम ही हैं जो कहते हैं वो करते हैं।

Share:

'टोटी चोर' वाले सवाल पर पत्रकार पर भड़के अखिलेश यादव

Sat Nov 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में गुरुवार को अपने प्रत्याशी के समर्थन में उतरे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) उस समय अचानक एक पत्रकार पर भड़क गए जब उसने टोंटी चोरी से संबंधित सवाल पूछ लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकार को भाजपा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved