img-fluid

MP Election: BJP ने पहली बार पितृपक्ष में जारी की उम्मीदवारों की सूची, कहीं नुकसान ना हो जाए!

October 10, 2023

इंदौर: कहते हैं कि पितृपक्ष (Pitru Paksha) में कोई शुभ काम नहीं किया जाता. हिंदू धर्म (Hindu Religion) में तो विवाह से लेकर खरीददारी तक सारे काम पितृपक्ष के बाद ही किए जाते हैं. बीजेपी तो वैसे ही हमेशा सनातन धर्म की बात करती है. वो इस बात को मानती भी है. मगर इस बार बीजेपी (BJP) में सब कुछ बदला बदला नज़र आ रहा है. चुनाव (Election) की तारीखों (Dates) से पहले सूची आ रही है. केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा जा रहा है तो पितृपक्ष में भी सूची जारी कर दी गई है.

मध्य प्रदेश में 2003 से लेकर 2018 तक के उम्मीदवारों की सूची को खंगाला गया तो पता चला कि कांग्रेस या बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने पहले कभी पितृपक्ष में उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं. साल 2018 में भी कांग्रेस हो या बीजेपी, दोनों की ही सूची पितृपक्ष ख़त्म होने के बाद ही सामने आई थी. बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की सूची पितृपक्ष के दौरान की है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 24 मंत्रियों के नाम हैं.


BJP पितृपक्ष में नहीं करती कोई शुभ काम!
आम तौर पर बीजेपी ने कभी भी कोई शुभ काम पितृपक्ष में नहीं किया है. ताज़ा उदाहरण देखें तो नई संसद में कार्यकाल भी गणेश चतुर्थी के दिन शुरू किया गया. बीजेपी के बड़े नेता इस बात का ज़िक्र भी अपनी सभाओं में करते हैं. मगर इस बार तो शिवराज सरकार ने एक ही दिन में 53 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन एक ही दिन में कर दिया. इसे लेकर बीजेपी के पास कोई खास जवाब भी नहीं था. यहां तक कि महाकाल कॉरिडोर दो का उद्घाटन भी हो गया.

पितृपक्ष के बाद आएगी कांग्रेस की लिस्ट!
बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों को कोई लिस्ट जारी नहीं की है. हालांकि कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सूची तैयार है. लेकिन पितृपक्ष के कारण जारी नहीं हो रही है. जैसे ही पितृपक्ष ख़त्म होंगे और नवरात्रि का पर्व शुरू होगा, कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हम तो इस बात में भरोसा रखते हैं कि पितृपक्ष में कोई शुभ काम नहीं होता.

Share:

100 रुपये में से सिर्फ 10 पैसे का निर्णय लेते हैं आदिवासी अफसर: राहुल गांधी

Tue Oct 10 , 2023
शहडोल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में राहुल गांधी ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद ने कहा यहां बीजेपी की लेबोरेटरी में मरे हुए लोगों का इलाज होता है. यहां भगवान शिव से चोरी की जाती है. महाकाल कॉरिडोर में धांधली की जाती है. बीजेपी की लेबोरेटरी हर रोज महिलाओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved