नई दिल्ली (New Delhi.)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर (Narendra Singh Tomar) के करोड़ों रुपये के लेन-देन के कथित वीडियो सामने आने से एमपी की सियासत गर्म है। कांग्रेस के पूर्व अध्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इन वीडियो को लेकर बीजेपी से सवाल किया है। राहुल गांधी ने पूछा कि क्या नरेंद्र तोमर के घर ईडी, सीबीआई या आयकर की टीम पहुंचेगी।
सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल किया है कि उनकी सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की जांच करने के लिए इनकम टैक्स और ईडी कब मध्य प्रदेश आ रही है.
गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का एक वीडियो कॉलिंग का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेनदेन की बात हो रही है.
PM के मंत्री का बेटा सबके सामने, वीडियो कॉल पर चोरी कर रहा है – मोदी जी ने कार्रवाई की?
ED लगाई?
CBI लगाई?
IT डिपार्टमेंट लगाया?नहीं, क्योंकि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और 50% कमीशन की सरकार है! pic.twitter.com/4s30pcZ1je
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2023
वहीं इस वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि काले धन को सफेद बनाने और इसके एवज में कमीशन रखने को लेकर सारी बातचीत हो रही है. इसी वीडियो को आधार बनाकर राहुल गांधी मध्य प्रदेश के कई जिलों में खुले मंच से यह ऐलान कर चुके हैं कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है. यहां पर 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार चल रही है. सांसद राहुल गांधी ने यह भी सवाल खड़ा किया है कि मध्य प्रदेश में 18 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और यहां पर इतने बड़े-बड़े भ्रष्टाचार होने के बावजूद ईडी और आईटी ने कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने व्यापम घोटाला, महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसौदिया के मुताबिक, चुनाव के वक्त पर यह सोची समझी साजिश के तहत एडिट वीडियो को डर्टी पॉलिटिक्स के जरिए वायरल किया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी कहा कि, राहुल गांधी के हिसाब से कार्रवाई नहीं होगी. मध्य प्रदेश में कानून का राज है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved