भोपाल (Bhopal)। सभी चुनाव (MP Election 2023) के अपने-अपने मायने होते हैं, 17 तारीख को होने वाला चुनाव हमारे मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इस चुनाव में तय करेंगे कि आप आगे आने वाली पीढ़ी को किस तरह का प्रदेश सौपना चाहते हैं। मैंनें अपने जीवन में कई चुनाव जीते हैं और लड़े हैं, लेकिन प्रदेश के भविष्य के लिए कोई चुनाव हो रहा हो ये मैं पहली बार देख रहा हूं। 18 साल में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की सरकार में केवल घोटालों का ही विकास हुआ प्रदेश का नहीं। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने शुक्रवार को मंदसौर के मालवा में कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये कहीं।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि राज्य में निवेश नहीं आ रहा है क्योंकि किसी को भी मध्य प्रदेश पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और केरल में उत्पाद बेचने वाले व्यवसायी हरियाणा और पंजाब में उद्योग स्थापित करते हैं. कमलनाथ ने कहा, ‘‘जब मैं मुख्यमंत्री था, तब मैं उद्योगपतियों से बात करता था. वे कहते थे कि मध्य प्रदेश में प्रवेश करते ही उन्हें पैसे खर्च करने पड़ते हैं. मैंने मध्य प्रदेश के लिए एक नयी पहचान बनाना शुरू किया, लेकिन मेरी सरकार गिरा दी गई.’’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्होंने दिसंबर 2018 से मार्च 2020 के बीच मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया. कमलनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा, “मुख्यमंत्री शिवराज ने 18 वर्षों में 22,000 वादे किए. उनकी वादा मशीन दोगुनी गति से चल रही है. उनकी झूठ बोलने की मशीन भी दोगुनी गति से चल रही है.”
देश सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को पूरे तरीके से चौपट कर रखा है, भाजपा सरकार ने यहां संतरे पर भी टैक्स लगाया रखा है, इतना टैक्स लेने के बाद भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने चौपट बनाकर रखा है। भाजपा सरकार ने कोरोना में ऑक्सीजन घोटाला किया, इन्होंने प्रदेश में भर्ती घोटाला करने का काम किया, माफिया राज देने का काम किया। शिवराज सिंह चौहान ने 22000 घोषणाएं की लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं नजर आता है। ये तो पुल की घोषणा वहां भी कर देते है जहां नदी भी नहीं होती और जब से चुनाव नजदीक आए हैं उनकी घोषणा की मशीन डबल स्पीड से चलने लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved