भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को बस कुछ ही दिन बचे हैं, इससे पहले भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लगातार दल बदल की भी खबरें सामने आ रही है. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि पूर्व AAP नेता अखंड प्रताप सिंह (Akhand Pratap Singh) फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि चुनाव से पहले ये आप को बहुत बड़ा झटका लगा है. अखंड पार्टी प्रमुख जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए हैं. जानते हैं इनका राजनीतिक सफर.
इसी साल जून के महीने में बीजेपी छोड़कर अखंड प्रताप सिंह ने आप ज्वाइन की थी. उनका स्वागत करते हुए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा था कि आप में शामिल होकर, अखंड प्रताप सिंह ने मध्य प्रदेश में हमारी उपस्थिति को मजबूत किया है, जिससे पार्टी अधिक गति और ताकत के साथ आगे बढ़ेगी.
दिल्ली और पंजाब में जन-समर्थक नीतियों के प्रति आप की अटूट प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप इसका राष्ट्रव्यापी विस्तार हुआ है, जो ईमानदार व्यक्तियों को आकर्षित करता है जो हमारे उद्देश्य में विश्वास करते हैं. हालांकि आप के अरमानों पर विराम लगाते हुए तीन बार के विधायक और मंत्री अखंड सिंह ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया. ऐसे में आने वाले चुनाव में बीजेपी को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved