• img-fluid

    MP Election 2023: चुनाव आयोग ने गुलाब जामुन से लेकर टेंट हाउस तक के रेट लिस्‍ट तय

  • October 13, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों ( MP Election 2023: ) की तरीखों का ऐलान होते ही आयोग भी सक्रिय हो गया है। अब निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान होने वाले खर्च को लेकर भी एक तय रेट बना दिए है। जिसमें सोनपापड़ी से लेकर, गुलाब जामुन तक के दाम तय कर दिए हैं।

    आयोग ने 260 आइटम्स की लिस्ट जारी की है। इन आइटम्स की खरीदी पर चुनाव आयोग की तय की गई दाम सूची के हिसाब से ही खर्चा जोड़ा जाएगा। ऐसे में अगर आप किसी प्रत्याशी के लिए कुछ खरीदने जा रहे हैं तो एक बार आयोग की सूची पर नजर जरूर डाल लें, क्योंकि आपके दाम और आयोग के दाम में फर्क आने पर नेता जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भोजन, भंडारे, रैली, जुलूस, पटाखा आदि का खर्च उम्मीदवारों के खाते में जुड़ेगा। 260 आइटम्स की रेट लिस्ट में टेंट हाउस का सामान, फोटोकॉपी, ग्राफिक्स, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक सामान, खाने का सामान सहित अन्य सामान शामिल है।

    आयोग के अनुसार सोनपापड़ी 225 रुपये प्रतिकिलो, मिल्क केक 484 रुपये, बादाम बर्फी 460, सादा बर्फी 460 के हिसाब से जोड़ी जाएगी। जबकि डोडा बर्फी 460, काजू कतली 869, गुलाब जामुन 435, बंगाली मिठाई 470, बंगाली मिठाई स्पेशल 495, मलाई डोडा 484, शाही डोडा 490 और मलाई टिकिया 490 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से चुनावी खर्च में लगाई जाएगी। चुनाव आयोग ने मुंह मीठा कराने का भी रेट तय कर दिया है।



    आयोग की सूची के अनुसार समोसे कचोरी के 10 रुपये तय किए गए हैं। जबकि 5 रुपये की कट चाय, पोहा 12 रुपये, आलू बड़ा 10 रुपये और कॉफी के 15 रुपये दाम तय किए हैं। सब्जी-पूड़ी के पैकेट के 40 और थाली के लिए 80 रुपये जोड़े जाएंगे। बुफे 150 रुपये प्लेट और पानी की बॉटल 5, 10, 15 और 20 रुपये की रहेगी। फूल माला छोटी अगर छोटी-सादा है तो 10 रुपए और फूलमाला छोटी स्पेशल है तो 25 रुपये, फूलमाला बड़ी स्पेशल है तो 700 रुपये प्रति नग जोड़ा जाएगा। छोटा गुलदस्ता 100 रुपये और बड़ा 250 रुपये का जोड़ा जाएगा। गाड़ी पर लाउडस्पीकर डीजल सहित 2500 रुपये 24 घंटे तक के हिसाब से जोड़ा जाएगा। ऑटो में साउंड सिस्टम डीजल सहित 2000 रुपये और हेलीकॉप्टर का किराया 60 हजार से लेकर दो लाख रुपए प्रति घंटा तय किया गया है। टोपी के डेढ़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

    पोस्टर के ये रहेंगे दाम
    जिला प्रशासन ने जारी किए रेट के अनुसार कपड़े के बैनर का प्रति मीटर रेट 20 रुपये निर्धारित किया है। इसके तहत सामान्य झंडे के 5 से 400 रुपये तक अलग-अलग साइज में चुनावी खर्च में जुड़ेंगे। चुनाव में कटआउट पर लगने वाले नेताजी के फोटो में हाथ ऊपर और नीचे का भी बड़ा महत्व रहेगा। यदि कटआउट में नेताजी का हाथ नीचे हैं तो 1500 रुपये और ऊपर हैं तो 1700 रुपयें जुड़ेंगे। वहीं बैनर 10 रुपये वर्गफीट, प्लास्टिम का कट आउट 60 रुपये प्रति फीट दाम जोड़ा जाएगा।

    Share:

    विधानसभा चुनाव : बुंदेलखंड में BJP के लिए अपने ही करने लगे बगावत!

    Fri Oct 13 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में भाजपा (BJP in Bundelkhand, Madhya Pradesh) के लिए अपने ही मुसीबत बन रहे हैं और बगावत पर उतारू हैं। कई नेताओं ने तो दल बदल का रास्ता भी चुनना शुरु कर दिया है, वहीं कुछ नेता दूसरे दलों से सौदा करने में लगे हैं। सूबे में होने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved