भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर चंबल संभाग की सभी सीटों को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग की गई है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मांग की है। इसके साथ ही बीएसपी ने सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। ग्वालियर चंबल संभाग में कई सीट दलित बाहुल्य हैं। एमपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एंबुलेंस और दो हेलीकॉप्टर तैनात होंगे। नक्सली प्रभावित क्षेत्र बालाघाट समेत अन्य अति संवेदनशील क्षेत्र के लिए हेलीकॉप्टर (Helicopter) की तैनाती की जाएगी। वहीं आपतकालीन स्थिति में एंबुलेंस तैनात रहेगी।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रदेश के सभी 65 हजार 523 बूथों पर तैयारी हो चुकी है। आज मतदान दलों को रवाना किया जा रहा हैं। 50 प्रतिशत बूथों से वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी होगी। भारत निर्वाचन आयोग वेबकास्टिंग के जरिए सीधी निगरानी करेगा। आयोग सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved