भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने 230 और भाजपा ने गुना-विदिशा सीट (Guna-Vidisha seat) छोड़कर 228 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। दोनों ही दलों में टिकट कटने से असंतुष्ट नेता पार्टी से बगावत कर टेंशन बढ़ा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि, टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे भिंड से वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह (Current MLA from Bhind Sanjeev Singh Kushwaha) ने बीजेपी से इस्तीफा (Resignation from BJP) दे दिया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यहां पर पार्टी ने पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को टिकट दिया है। वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह का नाम पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले में सामने आया था। कुशवाह के ग्वालियर स्थित कॉलेज से सात टॉपर निकले थे, जिसके बाद से वह विवादों में घिरे हुए थे। उन्होंने 2018 का चुनाव बसपा के चिन्ह पर लड़कर जीत हासिल की थी।
साल 2018 के चुनाव संजीव सिंह बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। बाद में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी। वे भिंड से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिसके बाद संजीव सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved