भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) का समय नजदीक आने के साथ नेताओं के दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है। इसमें नया नाम जुड़ा है भाजपा (BJP) के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा (Former MLA Girijashankar Sharma) का, जिन्होंने रविवार को कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया। वह रविवार दोपहर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे। यहां पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
गौरतलब है कि नर्मदापुरम की राजनीति में खासा दखल रखने वाले गिरिजाशंकर शर्मा दो बार विधायक रह चुके हैं। वह नर्मदापुरम के मौजूदा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के बड़े भाई हैं। वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष (Municipal President) भी रह चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।
टीकमगढ़ में भी भाजपा को झटका
नर्मदापुरम के साथ-साथ टीकमगढ़ में भी भाजपा को झटका लगा है। टीकमगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता श्याम रत्न भक्ति तिवारी और जिला पंचायत सदस्य मोहिनी तिवारी ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved