• img-fluid

    MP: मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद नाबार्ड का प्रभावी कदम, ओंकारेश्वर में ग्रामीण मार्ट शुरू

  • July 26, 2021

    भोपाल। खण्डवा जिले के पुनासा ब्लॉक के ओंकारेश्वर में नाबार्ड के सहयोग से रविवार को स्वयं सिद्धा ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ हुआ। ग्रामीण मार्ट में लगभग 180 स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को बिक्री के लिये रखा जायेगा। नाबार्ड ने यह प्रभावी कदम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हाल ही में हुई मुलाकात के बाद उठाया है।

    नाबार्ड के चेयरमैन डॉ. जीआर चिंतला ने ग्रामीण मार्ट का शुभारंभ कर बताया कि पूरे भारत वर्ष में 13 करोड़ महिलाएँ स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं। एक दूसरे की सलाह से समूह को अच्छी सफलता मिल सकती है। डॉ. चिंतला ने कहा कि समूह के सभी सदस्य मन लगाकर कार्य करेंगे तो उनके द्वारा किया गया हर कार्य सफल होगा। आज का छोटा सा कैफे कल बड़ी होटल में परिवर्तित हो सकेगा।

    हाल ही में हुई थी मुख्यमंत्री से मुलाकात

    उल्लेखनीय है कि नाबार्ड के चेयरमेन डॉ. जीआर चिंतला ने गत 22 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी। मुख्यमंत्री ने डॉ. चिंतला से महिला स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहित कर सहयोग करने की बात कही थी। चर्चा में नाबार्ड द्वारा ग्रामीण विकास, माइक्रो इरीगेशन, डेयरी विकास, सरदार सरोवर बाँध से अधिक से जल प्राप्त करने, सौर ऊर्जा परियोजनाओं, जिला सहकारी बैंकों के सुदृढ़ीकरण आदि क्षेत्रों में मध्यप्रदेश सरकार के साथ कार्य की संभावनाओं के मुद्दे शामिल थे। इसी के साथ मध्यप्रदेश की “एक जिला एक उत्पाद योजना” को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा कृषि उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) को मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई थी।

    इस अवसर पर हितग्राहियों को स्वयं के व्यवसाय के लिए 27 ग्रुपों को सिलाई, सेंटिंग, सब्जी व्यवसाय, बकरी पालन, किराना दुकान, पत्तल-दोना व्यवसाय आदि के लिए विभिन्न ग्रामों के स्व-सहायता समूहों को राशि के चेक वितरित किए गए। साथ खकनार कृषि विकास प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड बुरहानपुर को 20 लाख रुपये की सहायता मंजूर कर चेक प्रदान किया गया।

    स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों ने अपने कार्यों के संबंध में जानकारी दी। डॉ. चिंतला ने कहा कि आप लोगों को अच्छी आमदनी होगी, तो आपके पास पैसा जमा होगा और किसी के सामने हाथ फैलाना नही पड़ेगा, इससे आप स्वयं आत्म-निर्भर बनेंगी। कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह द्वारा हस्तकला प्रदर्शनी भी लगाई गई।

    नाबार्ड के चेयरमेन डॉ. जी.आर. चिंतला ने पुनासा ब्लॉक के ग्राम भोगांवा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के तहत 67 लाख से बनने वाले 2 हजार मीट्रिक टन के गोदाम का भूमि-पूजन भी किया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगी Mahindra XUV700, मिलेंगे कमाल के फीचर्स, आप भी देंखे

    Mon Jul 26 , 2021
    नई दिल्ली। महिंद्रा की XUV700 एसयूवी का इंतज़ार ग्राहक काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। महिंद्रा (Mahindra) अपनी इस एसयूवी (SUV) को अब जल्द ही ग्राहकों के सामने पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी का हाल ही में एक टीज़र जारी करके, इस एसयूवी के फीचर्स से पर्दा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved