भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल (Ex RTO Constable) सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) और उसके रिश्तेदारों पर रेड के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी जानकारी दी है. एजेंसी ने सौरभ के ठिकानों से 23 करोड़ की नगदी भी बरामद की है. यह जानकारी ED ने अपने उस बयान के एक दिन बाद दी है, जिसमें एजेंसी ने पहले 23 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त करने की बात कही थी.
बता दें कि राज्य की लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से 2 करोड़ 87 लाख नगद जब्त बरामद किए थे. अब ED द्वारा 23 करोड़ रुपये नकद बरामद होने के बाद सौरभ शर्मा के पास से कुल बरामद कैश की कीमत बढ़कर 25 करोड़ 87 लाख रुपये हो गई है.
दूसरी तरफ भोपाल के पास मेंडोरी के जंगल से बरामद सौरभ के सहयोगी चेतन गौड़ की कार से 10 करोड़ कैश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बरामद किया था. हालांकि, इस कैश का लिंक फ़िलहाल जांच एजेंसियों ने अबतक सौरभ शर्मा से नहीं जोड़ा है.
बता दें कि मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस की ओर से बीते दिनों की गई छापेमारी में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश मिले थे. इसके बाद सौरभ के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे. फिलहाल सौरभ फरार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved