img-fluid

MP : ईडी ने बताया सिपाही रहे सौरभ शर्मा के यहां से 23 करोड़ कैश फिर बरामद

January 01, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल (Ex RTO Constable) सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) और उसके रिश्तेदारों पर रेड के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी जानकारी दी है. एजेंसी ने सौरभ के ठिकानों से 23 करोड़ की नगदी भी बरामद की है. यह जानकारी ED ने अपने उस बयान के एक दिन बाद दी है, जिसमें एजेंसी ने पहले 23 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त करने की बात कही थी.



मंगलवार देर शाम ED ने सोशल मीडिया पर बताया, ”ईडी, भोपाल ने सौरभ शर्मा और अन्य के मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 27.12.2024 को तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस और 50 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति/संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए. 23 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई.”

बता दें कि राज्य की लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से 2 करोड़ 87 लाख नगद जब्त बरामद किए थे. अब ED द्वारा 23 करोड़ रुपये नकद बरामद होने के बाद सौरभ शर्मा के पास से कुल बरामद कैश की कीमत बढ़कर 25 करोड़ 87 लाख रुपये हो गई है.

दूसरी तरफ भोपाल के पास मेंडोरी के जंगल से बरामद सौरभ के सहयोगी चेतन गौड़ की कार से 10 करोड़ कैश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बरामद किया था. हालांकि, इस कैश का लिंक फ़िलहाल जांच एजेंसियों ने अबतक सौरभ शर्मा से नहीं जोड़ा है.

बता दें कि मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस की ओर से बीते दिनों की गई छापेमारी में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश मिले थे. इसके बाद सौरभ के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे. फिलहाल सौरभ फरार है.

Share:

शराब दुकान में चोरी करने घुसा चोर, खुद इतनी पी ली कि हो गया बेहोश; सुबह पकड़ा गया

Wed Jan 1 , 2025
मेडक। एक चोर ने तेलंगाना के मेडक जिले (Medak district) में स्थित एक शराब की दुकान में चोरी की योजना बनाई, लेकिन शराब की लत के कारण उसे ये चोरी महंगी पड़ गई। यहां पुलिस (Police) ने एक चोर को गिरफ्तार किया जो नशे में धुत होकर बेहोश पड़ा मिला। यह घटना स्थानीय क्षेत्र में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved