• img-fluid

    MP: डंपर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, हादसे में 3 की मौत

  • February 26, 2024

    दमोह (Damoh)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh district) के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक गिट्टी से भरे डंपर ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार (Dumper hits two bike riding youths) दी। टक्कर के बाद डंपर भी पलट गया। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना हिंडोरिया के ताज पुलिया (Taj Pulia of Hindoria) की है। घटना के बाद डंपर चालक फरार है। हिंडोरिया थाना प्रभारी अमित गौतम मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।

    जानकारी के अनुसार डंपर क्रमांक आरजे 44 जीए 1018 गिट्टी भरकर दमोह से हिंडोरिया जा रहा था। हिंडोरिया के ताज पुलिया के समीप दो बाइक पर तीन लोग सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान डंपर चालक ने दोनों बाइक सवारों को सीधी टक्कर मार दी। डंपर तेज गति में होने के कारण टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पलट गया। इस घटना में बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए। तत्काल ही स्थानीय लोगों मौके पर एकित्रत हुए और हिंडोरिया पुलिस को सूचित किया।


    डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। इनमें कपिल पिता बलीराम अहिरवार 35 निवासी हिंडोरिया वार्ड क्रमांक 11, दूसरी बाइक पर सवार अनिमेष मिश्रा 20 निवासी निमरमुंडा और वंश मिश्रा 16 निवासी निमरमुंडा के रूप में हुई है। पहले केवल कपित की पहचान हो पाई थी, क्योंकि बाकी दोनों शव छत-विछत हो चुके थे और उन्हें पहचानना मुश्किल था। इसके बाद जब हिंडोरिया निवासी मृतक की पहचान हुई तब इन दोनों मृतकों की पहचान भी की गई और परिजनों को सूचित किया गया। इस घटना के बाद डंपर चालक फरार है, उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। हिंडोरिया थाना प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

    Share:

    सरकार ने CBI को सौंपी नफे सिंह हत्याकांड की जांच, अब गैंगस्टर्स से उगलवाए जाएंगे राज

    Mon Feb 26 , 2024
    नई दिल्ली। इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष (Haryana State President) और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) हत्याकांड में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। दिनदहाड़े उन्हें गोलियों से भून देने के बाद केस की जांच सीबीआई को सौंपने (hand over the investigation to CBI) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved