भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh district) में एक मृत व्यक्ति को जिंदा (to bring a dead person to life) करने के लिए तांत्रिक ने शव परीक्षण गृह (Postmortem House) के सामने करीब आधा घंटे तक ड्रामा किया। तंत्र-मंत्र करते हुए उसने मृतक को पुकारा और कहा सोनू उठो….मौत को मार दो। इस व्यक्ति के ड्रामे को देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई और किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
दमोह जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया था। मगर वहां मृतक के परिजन और एक कथित तांत्रिक ने वहां आधा घंटे तक ड्रामा किया। परिजन तांत्रिक के आगे हाथ जोड़कर खड़े रहे और उसे काली माताजी कहकर पुकारते रहे। तांत्रिक परिजनों से कहता रहा कि अभी वह काल तक नहीं पहुंचा है और उसके पास 20 मिनिट है।
चक्कर लगाकर आसमान की ओर पुकार लगाता रहा
पोस्टमार्टम हाउस का ताला खुलवाने के लिए बोला तो परिजन भी वीडियो बना रहे लोगों को कहने लगे कि आप लोग वीडियो बनाते रहोगे कि ताला खुलवाओगे। वीडियो बना रहे लोगों ने कहा कि माताजी ताला खोल सकती हैं, उनके पास तो शक्ति है। इस बीच तांत्रिक कभी चक्कर लगाता रहा तो कभी आसमान की ओर उंगली दिखाकर पुकारता रहा। मृतक का नाम लेकर वह पुकारा कि सोनू उठो….मौत को मार दो।
हंगामे के बीच तांत्रिक ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी कि तुम्हारी वर्दी उतर जाएगी। सोनू को पुकारते हुए वह पोस्टमार्टम हाउस के भीतर जाने का प्रयास करने लगा। मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। हालांकि मृतक की एक परिजन युवती हाथ में पानी की बोतल लेकर तंत्र क्रिया में युवक का साथ देती रही और यह ड्रामा करीब आधा घंटे तक चला।
देखें तांत्रिक के हंगामें का वीडियो…
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved