• img-fluid

    MP: आंखों में आंसू मत लाना, आप सबको मुसीबत के पार लेकर जाएंगेः शिवराज

  • August 06, 2021

    – मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से लगभग साढ़े 6 घंटे का सफर कर ग्वालियर जिले के एक दर्जन से अधिक बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी

    -कहा- बाढ़ से जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं सरकार पीएम आवास योजना की तर्ज पर उनके नए मकान बनवाएगी

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि आपदा बड़ी है, लेकिन अपनी आंखों में आंसू मत लाना (don’t bring tears to your eyes)। आप सबको इस मुसीबत से पार लेकर जाएंगे। अतिवृष्टि व बाढ़ से हुए सभी प्रकार के नुकसान की भरपाई (Compensation for all damages) के साथ ही जिन लोगों के घर टूट गए हैं, गिर गए हैं या बह गए हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर नए घर बनवाए जाएंगे।


    मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को दोपहर बाद सड़क मार्ग से ग्वालियर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों का दुःख-दर्द बांटने पहुंचे थे। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा व शहर कमल माखीजानी तथा साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल तथा अपर कलेक्टर आशीष तिवारी व रिंकेश वैश्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

    मुख्यमंत्री चौहान ने उन्होंने सड़क मार्ग से लगभग साढ़े 6 घंटे का सफर कर ग्वालियर जिले के एक दर्जन से अधिक बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण किया और वहां के लोगों की समस्याएं सुनी। इनमें डबरा विकास खण्ड के ग्राम चाँदपुर, रायपुर व हिम्मतगढ़ तथा विकासखण्ड भितरवार के ग्राम सिला, पलायछा, गधोटा, सहवई, लोहड़ी, धोबनी बेलगढ़ा, जखवार व सहारन, आदमपुर, नजरपुर, भितरवार नगर पंचायत आदि के निवासी शामिल हैं।

     

     

    उन्होंने ग्राम चांदपुर में पहुंचकर बाढ़ से हुए नुकसान की वस्तुस्थिति भी जानी। साथ ही, लखेश्वरी माता मंदिर परिसर में बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए बनाए गए राहत शिविर में भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने डबरा-झांसी मार्ग पर सिंध नदी के समीप बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई चांदपुर गौशाला के जीर्णोद्धार और लखेश्वरी माता मंदिर परिसर में कम्युनिटी हॉल सह मैरिज हॉल बनवाने की घोषणा भी इस दौरान की।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिन परिवारों के घर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हैं प्रदेश सरकार उनके लिए नया घर बनवाने के लिए एक लाख बीस हज़ार रुपये की आर्थिक मदद देगी। इसके लिए जल्द सर्वे कराया जाएगा। प्रदेश सरकार हर प्रकार के नुकसान की भरपाई करेगी। जिन लोगों के घरों का सामान, बर्तन-भाडे, कपड़े इत्यादि नष्ट हुए हैं, उन सभी का आंकलन कर राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत आर्थिक राहत प्रदान की जाएगी। जब तक लोग अपने घर में ढंग से व्यवस्थित नहीं हो जाते तब तक हर जरूरतमंद बाढ़ पीड़ित परिवार को तात्कालिक रूप से भोजन की व्यवस्था के लिये आधा क्विंटल खाद्यान्न सरकार मुहैया करायेगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उनका जल्द से जल्द सर्वेक्षण कराकर राहत राशि वितरित की जाएगी। जिनका कुँआ व नलकूप नष्ट हुआ है, उन्हें 25 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी। गाय, भैंस, बैल इत्यादि मवेशी की मृत्यु पर 30 हजार रुपये और छोटे जानवर मसलन बछड़े इत्यादि की मृत्यु पर 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा यदि बकरा, बकरी और मुर्गा-मुर्गी की मृत्यु हुई होगी तो उनके मालिकों को भी सरकार आर्थिक राहत देगी।

    उन्होंने इस अवसर पर कलेक्टर को निर्देश दिए कि सर्वेक्षण का काम पूरी पारदर्शिता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराएँ। सर्वेक्षण कार्य का पंचनामा भी तैयार कराया जाए। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि आरबीसी 6-4 के तहत फसल नुकसान की भरपाई करने के साथ-साथ फसल बीमा की राशि भी दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिवर्षा और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई बिजली की लाईनें अभियान बतौर दुरूस्त कराकर जल्द ही बिजली की सप्लाई सुचारू की जाएगी।

    कहीं ट्रैक्टर की ट्राली पर तो कहीं पर ऊंचे स्थान पर खड़े होकर सुनी लोगों की समस्याएं
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चांदपुर व गधौटा में ट्रैक्टर की ट्रॉली पर खड़े होकर आत्मीयता के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याएं और कठिनाइयां सुनीं। उन्होंने सबको भरपूर मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सबकी परेशानियों को दूर करने के लिये ही सड़क मार्ग से हम आपके पास आए हैं। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि व बाढ़ से प्रभावित हुई आप सबकी जिंदगी फिर से पटरी पर आ सके, इसके लिए सरकार हर संभव मदद देने की पुरजोर कोशिश करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कृषि मंत्री तोमर ने कहा, बाढ़ पीड़ितों की जाएगी पूरी मदद

    Fri Aug 6 , 2021
    श्योपुर। केन्द्रीय मंत्री कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Minister Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा है कि जिले में अतिवर्षा से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति प्रभावित हुए हैं, उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। केन्द्र और राज्य सरकार बाढ पीडितों (flood victims) के साथ है। इस संकट की घडी में घबराने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved