img-fluid

सांसद को ही नहीं पता इंदौर से कितनी उड़ानें, सिंधिया से जो उड़ानों की मांग की पहले से जारी

September 08, 2021

इंदौर। सोमवार को इंदौर (Indore) आए सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) की अगवानी के लिए सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) एयरपोर्ट (Airport) पहुंचे थे। उन्होंने यहां सिंधिया से मांग की थी कि इंदौर से पुणे (Pune) और सूरत (Surat) के लिए सीधी उड़ान शुरू की जाए, लेकिन इंदौर में हवाई सेवाओं का विस्तार चाहने वाले सांसद जल्दीबाजी में ये भूल ही गए कि इंदौर से पुणे की फ्लाइट पहले से चल रही है, वहीं सूरत फ्लाइट को 31 अक्टूबर से शुरू करने के लिए एयरलाइंस (Airlines) पहले ही घोषणा कर चुकी है।


लालवानी द्वारा सिंधिया को इंदौर से उड़ानें शुरू करने के लिए दो पत्र दिए गए थे। इनमें इंदौर से सिंगापुर उड़ान (Singapore Flight) शुरू करने और दुबई फ्लाइट (Dubai Flight) शुरू करने की भी मांग रखी थी। साथ ही पुणे और सूरत फ्लाइट की भी मांग रखी थी। सांसद द्वारा जारी की गई जानकारी में इसके उल्लेख के साथ ही यह भी बताया था कि सिंधिया को दिए पत्र में कहा गया है कि इंदौर और सूरत दोनों बड़े व्यापारिक केंद्र हैं और फ्लाइट शुरू होने से व्यापारियों को आसानी होगी। साथ ही पुणे एजुकेशन और आईटी का बड़ा केंद्र है। ऐसे में इन दोनों फ्लाइट के शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा।

1 अगस्त से चल रही है पुणे फ्लाइट, 31 अक्टू. से सूरत
सांसद शायद यह भूल गए थे या उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि इंदौर से पुणे के लिए 1 अगस्त से इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट चल रही है। यह फ्लाइट पहले भी चलती थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण बंद हो गई थी। वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने 31 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल (Winter Schedule) में इंदौर से सूरत फ्लाइट शुरू करने की भी घोषणा भी की है, जिसे प्रस्तावित शेड्यूल में शामिल किया गया है।

Share:

शारीरिक संबंध बनाते वक्त बिना इजाजत कंडोम हटाया तो दर्ज होगा केस, जानें कहां लागू होगा यह कानून

Wed Sep 8 , 2021
कैलिफोर्निया। अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (california) में शारीरिक संबंधों (physical relations) को लेकर एक नए कानून (new laws) का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके तहत तय किया जा रहा है कि शारीरिक संबंध बनाते वक्त कंडोम (condoms) हटाने के लिए पार्टनर (partner) की सहमति लेनी होगी। ऐसा न करने पर कानूनी कार्यवाही हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved