img-fluid

MP: हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने TB के मरीज का किया सफल ऑपरेशन, CM शिवराज ने दी बधाई

February 24, 2023

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल (hamidiya hospital) में एक मामला सामने आया है. जहां पर डॉक्टरों ने पहली बार एक टीबी मरीज (TB patients) का आधुनिक तकनीक से इलाज किया. जिसमें मरीज की जांघ के रास्ते फेफड़े में कैथेटर डालकर खून की नली का इलाज किया गया. जिससे मरीज ठीक हो गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने पहली बार टीबी मरीज का इलाज अत्याधुनिक तकनीक से किया. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं और उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल की आलोचना करना बहुत आसान है लेकिन इन डॉक्टरों की उपलब्धियों की प्रशंसा की जानी चाहिए. बता दें सीएम ने कहा कि मैं उन डॉक्टरों को जिन्होंने टीबी मरीज की जांघ के रास्ते फेफड़े में कैथेटर डालकर खून की नली को साफ किया. उन हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं.


हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर राजीव गुप्ता और डॉक्टर लवली कौशल ने भोपाल के जावेद खान की टीबी की बीमारी का इलाज किया है. बता दें मरीज को खांसी में कफ के साथ खून आता था. इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों से जांच कराई तो पता चला कि उनके फेफड़े के संक्रमण के कारण ऑर्टरी में केविटी हो गया है. जिससे ऑर्टरी में छेद हो गया है इसलिए फेफड़े में खून जमा होने के कारण खांसी के साथ खून आता था. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ब्रोंकाइल ऑर्टरी एंबोलाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल कर मरीज का इलाज किया.

Share:

24 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

Fri Feb 24 , 2023
1. छग में भीषण सड़क हादसा: भाटापारा के पास ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसे (Balodabazar Bhatapara Road Accident) की खबर सामने आ रही है। यहां ट्रक और पिकअप (collision between truck and pickup) के बीच आमने-सामने भिड़ंत में 11 लोगों की मौत (11 people died) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved