img-fluid

MP: रीवा में डॉक्टर्स का कमाल, कटा हाथ जोड़कर 9 साल के बच्चे को दिया नया जीवन

  • March 28, 2025

    रीवा। क्या चमत्कार होते हैं? किसी ने चमत्कार होते देखा है? लोगों के मन में चमत्कार को लेकर कई सवाल हैं, किसी ने महसूस किया तो किसी ने नहीं, लेकिन रीवा (Rewa) के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में 9 साल के बच्चे (9 year old child) के साथ जो हुआ वह किसी चमत्कार से कम भी नहीं है। बच्चे का एक हाथ चारा मशीन में फंसकर अलग हो गया था। रीवा के सरकारी अस्पताल (Government hospital) में मदद की गुहार लगाते बच्चे के परिवार ने भी नहीं सोचा था कि उसके बेटे का कटा हाथ जुड़ सकता है, लेकिन यह सब मुमकिन हुआ डॉक्टरों के प्रयास से। चिकित्सकों की टीम ने 7 घंटे चले लंबे ऑपरेशन के बाद बच्चे का कटा हाथ फिर जोड़ दिया। 9 साल के उस बच्चे को तो जैसे नया जीवन मिल गया। बच्चे को नया जीवनदान देने के लिए डॉक्टर्स रातभर ऑपरेशन करते रहे। सुबह ऑपरेशन खत्म हुआ और डॉक्टरों की मेहनत सफल हो गई। मासूम के कटे हाथ को दोबारा जोड़ दिया गया, जिसने उस मासूम की जिंदगी में खुशियां ला दी।


    रीवा जिले के सेमरिया बरों गांव में चारा काटने वाली मशीन से 9 साल के अनुराग पांडे के हाथ का पंजा कट कर अलग हो गया था। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए। संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल की केजुअल्टी में बच्चे को लाया गया,डॉक्टर की टीम ने तुरंत ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया और आवश्यक जांच कराई। सर्जन डा. अजय पाठक ने टीम के साथ ऑपरेशन शुरू किया,हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था और काफी खून निकल चुका था। हाथ और पंजे की एक एक नशें बखूबी जोड़नी थी, लगभग 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर हाथ और पंजे की नशों को जोड़ने में सफल हो गए,इसके बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली।

    पूरा ऑपरेशन रात 9 बजे से सुबह साढ़े तीन बजे तक चला। ऑपरेशन के बाद बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है अभी आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में है। डॉक्टर अजय पाठक ने बताया कि ऑपरेशन जटिल था फिर भी टीम ने कर दिखाया। हाथ में दुबारा मूवमेंट आ गई है। अभी एक सप्ताह तक रिस्पांस देखा जाएगा। उम्मीद है कि बच्चे को कटे हाथ का अहसास नहीं होगा, वह अपने इसी हाथ से सारे काम भी कर पाएगा। संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉ अजय पाठक की ज्वाइनिंग के बाद कटे हाथ जोड़ कर नया जीवन दान देने का सिलसिला शुरू हुआ है। ऑपरेशन सफल होने के बाद मासूम के चेहरे और परिजनों में मुस्कान लौट आई है।

    Share:

    ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, भीड़ ने पूछे तीखे सवाल

    Fri Mar 28 , 2025
    कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के केलॉग कॉलेज में दिए गए भाषण के दौरान भारी हंगामा हुआ. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्र नेताओं ने ‘गो बैक’ के नारे लगाए और आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दे पर सवाल किए. छात्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved