img-fluid

MP: मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट बांटना पड़ा महंगा, हर्रई पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया मामला

April 10, 2024

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) की सरगर्मी जारी है। इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन (code of conduct violation) के मामले भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला छिंदवाड़ा (Chhindwara) का है। हर्रई (Harrai) बस स्टैंड पर मोदी (Modi) की फोटो छपी टी-शर्ट (T-shirts) बांटने के मामले में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीन लोगों (three people) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एसआई टीडी धार्वे ने बताया कि हर्रई नपा के राजस्व निरीक्षक अतीश डागोरिया ने सोमवार को शिकायत की है कि लोकसभा चुनाव के तहत लगी आचार संहिता का उल्लंघन कर हर्रई बस स्टैंड पर मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट लोगों में बांटी जा रही थी। इसका वीडियो भी सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिषेक साहू, सुमित गुप्ता और नरेन्द्र राय के खिलाफ धारा 127 ए, 123 (1) (बी), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 171 बी, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज
कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल ने बताया कि आचार संहिता के दौरान वार्ड नंबर 17 पार्षद बलराम साहू और माइकल रामबाग क्षेत्र में कैलेंडर बांट रहे थे। परासिया जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री भावना नागवंशी की शिकायत के आधार पर धारा 188 और 171 ई के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर चांद पुलिस ने प्रार्थी आदित्य ठाकुर की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी की छवि धूमिल करने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले अंकित और राजेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Share:

ईद से पहले क्यों देखा जाता है चांद और कब मनेगी ईद-उल-फितर

Wed Apr 10 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत समेत दुनियाभऱ के मुसलमान रमजान (muslim ramadan) माह में पूरे इबादत के साथ रोजा रख रहे हैं. रमजान का अंतिम कालखंड नजदीक (period near) आते ही यानी तीसरा अशरा शुरू होते ही सभी ईद की तैयारियों में लग जाते हैं और जैसे-जैसे रमजान बीतता जाता है सभी को ईद के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved