खरगोन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) के आस्था ग्राम ट्रस्ट की संचालक (Director of Aastha Gram Trust) रिटायर्ड मेजर अनुराधा जैन (Anuradha Jain) का रविवार को हृदयाघात से निधन हो गया। वे 63 वर्ष की थीं। उनकी अंत्येष्टि सोमवार सुबह खरगोन में होगी। सेना की मेडिकल कोर (medical corps) में अपना सेवाकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त मेजर अनुराधा ने खरगोन जिले के आदिवासी अंचल (Tribal Zone) के दिव्यांग बच्चों की सेवा व शिक्षा में अपना बचा जीवन लगा दिया।
अनुराधा जैन इंदौर के प्रतिष्ठित व संपन्न परिवार की बेटी होने के बावजूद एकदम जमीनी व संघर्षपूर्ण जीवन जीती थीं। उन्हें कभी पद, प्रतिष्ठा व मान, सम्मान की भूख नहीं रही। निर्जन आस्था ग्राम को उन्होंने एक चैतन्य भूमि का रूप दिया जहां ‘मानव सेवा ही माधव सेवा’ के रूप में सर्वोपरि रही। अंचल के दिव्यांग बच्चों का जीवन संवारने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।
सामाजिक जीवन की शुरुआत उन्होंने युवावस्था में इंदौर के अभ्यास मंडल व युवा जगत संगठन से की थी। समाज व युवाओं तथा वंचित बच्चों के लिए कुछ करने की कसक हमेशा उनके मन में रहती थी। शासन की मदद के बगैर उन्होंने अपना मिशन पूरा किया और आस्था ग्राम को एक आदर्श स्वैच्छिक संस्था के रूप में खड़ा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved