गुना। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Senior Congress leader Digvijay Singh) के भतीजे पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के गुना जिले (Guna District) में एक अभियान में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. इस बात की जानकारी राघौगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी (Raghogarh police station in-charge) जुबेर खान (Zuber Khan) ने दी. जिसके मुताबिक आदित्य सिंह (Aditya Singh) और उनके ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आदित्य सिंह, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के बेटे हैं. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि आदित्य सिंह एक महिला पुलिसकर्मी सहित सरकारी कर्मचारियों से बहस करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही वह इस दौरान सिगरेट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीजेपी ने कसा तंज
आदित्य सिंह राघौगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इस वक्त राघौगढ़ में ‘मैं हू अभिमन्यु’ अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यह कार्यक्रम शुक्रवार को राघौगढ़ में भी हो रहा था. इसी दौरान आदित्य भी वहां पहुंच गए।
इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी बहस हो गई. पुलिसकर्मियों से हाथ में सिगरेट लेकर बहस करने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पूरे मामले को लेकर लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं. वहीं, पूरे मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी ने भी उनपर तंज कसा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved