भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नई आबकारी नीति को लेकर सियासत पर विराम नहीं लग रहा है। जहां एक तरफ कांग्रेस (Congress) नई आबकारी नीति (Excise Policy) का खुलकर विरोध कर रही है, तो वहीं उसकी ही पार्टी के विधायक लक्ष्मण सिंह (MLA Laxman Singh) इसका समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस से आ रहे अलग-अलग बयानों पर बीजेपी ने चुटकी भी ली है।
दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Kamal Nath, Rajya Sabha MP Digvijay Singh) ने सरकार की नई आबकारी नीति का खुलकर विरोध किया है। लेकिन, दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने इसके समर्थन में ट्वीट किया कि आबकारी नीति की घोषणा हुई है। आशा करते हैं कि यह और अधिक रोजगार उपलब्ध कराएगी और वर्षों से चल रहे चंद लोगों का “एकाधिकार” समाप्त करेगी।
गौरतलभ है कि नई आबकारी नीति का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने विरोध करते हुए कहा कि अनाज सस्ता होना चाहिए, लेकिन अनाज महंगा और शराब सस्ती हो रही है। यह है भारतीय जनता पार्टी की नीति। अवैध शराब और उससे हो रही मौत को रोकने के लिए सरकार ने यह सस्ती शराब की नीति बनाई है।कलेक्टर, एसपी समेत भोपाल के बड़े अधिकारी और मंत्रीगण के पास अवैध शराब का हर महीने हिस्सा पहुंचता है। इस नीति में शराबियों को सहूलियत दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी करना चाहती हैं, लेकिन शिवराज शराब को सस्ती करना चाहते हैं। नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में बीजेपी नेता ही शराब बेच रहे हैं। इस नीति से शराबी और भाजपा के नेता खुश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने देश में नफरत का बीज बोए हुए हैं। महंगाई, बेरोजगारी और बिजली के बिल बढ़ते जा रहे हैं। इनके पास 1925 से लेकर अभी तक एक एजेंडा नफरत वाला है।
नई आबकारी नीति पर विधायक लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि उनके ट्वीट को देखकर नहीं लगता कि उन्होंने इसका समर्थन किया है। यह रोजगार को लेकर उनका ट्वीट है। कांग्रेस आबकारी नीति के विरोध में है, क्योंकि इसमें शराब को बढ़ावा देने का काम किया गया। कमलनाथ जी से लेकर दिग्विजय सिंह जी ने भी इस नीति का विरोध किया है। वहीं, बीजेपी प्रदेश बीजेपी मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि यह नीति मध्य प्रदेश के हित में है। लोगों के हित में है। यह मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएगी। जो मध्य प्रदेश के हित में नहीं होता दिग्विजय सिंह को कैसे अच्छा लगेगा। उनका टेस्ट सबको पता है। उनके भाई लक्ष्मण सिंह को नई आबकारी नीति अच्छी लगती. ऐसे में कांग्रेस की सोच में ही खोट है। आगे भी कई कांग्रेस के नेता इस नीति का समर्थन करते हुए नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved