• img-fluid

    MP: बेकाबू होकर पलटा डीजल का टैंकर, फिर हुआ ब्लास्ट, लूटने पहुंचे 2 लोगों की मौत, 22 घायल

  • October 26, 2022

    खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone of Madhya Pradesh) में बुधवार सुबह भारत पेट्रोलियम का डीजल से भरा एक टैंकर (Bharat Petroleum Diesel Tanker) पलट गया। पलटे हुए टैंकर से डीजल लेने के लिए बर्तन लेकर पहुंच गए थे। इसी दौरान टैंकर में ब्लास्ट (blast in tanker) हो गया और उसके चीथड़े उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि डीजल भर रही युवती कंकाल (girl skeleton) हो गई। दो लोगों की मौत हो गई। सात बच्चों समेत 22 के घायल होने की सूचना है।

    यह हादसा खरगोन जिले में बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर अंजनगांव में हुआ। टर्न पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके बाद ड्राइवर और क्लीनर वहां से भाग गए हैं। टैंकर झिरनिया जा रहा था। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद धमाका हुआ। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 7 बच्चे और 13 महिला-पुरुष शामिल हैं। गंभीर मरीजों को इंदौर रैफर किया गया है।


    कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह यादव भी घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे। कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि गंभीर लोगों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। घटना को लेकर BPCL के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उनकी टीम खंडवा से रवाना हो चुकी है। वे ही पूरे मामले की जांच करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि जब लोग टैंकर देखने पहुंचे, तब शॉर्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट हुआ। वहां मौजूद 20 साल की रंगूबाई पिता गोरेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। आग के बुझने के बाद युवती का कंकाल नजर आया। एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

    Share:

    पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दिया विवादित बयान

    Wed Oct 26 , 2022
    ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) के भितरवार में पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भिरतवार के गोहिंदा गांव में 96 गांव के जाटव समाज के लोगों की महापंचायत (mahapanchayat) हुई। इसमें पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी (Imarti Devi) ने विवादित बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved