भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में प्रदेश के इंदौर शहर के चौथी बार टॉप पर रहने को सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वच्छता के लिए शुरू की गई यह पहल अब प्रदेश में एक जनआंदोलन बन गई है। उन्होंने इंदौर के चौथी बार टॉप पर रहने को प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों ने भी अपने प्रदर्शन को सुधारा है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में प्रदेश के शहरों की स्थिति में और भी सुधार होगा। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर तथा जबलपुर जैसे प्रदेश के शहरों, नगरपालिकाओं आदि के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार, नगर प्रशासन, स्वच्छता से जुड़े कर्मचारियों एवं नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में साहस दिखाते हुए प्रदेश के सफाईकर्मियों ने जो काम दिखाया है, उसका स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों पर गहरा असर पड़ा है। इसके अलावा भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही जिस उदारता के साथ स्थानीय निकायों को कई महीनों से रुकी हुई राशि का आवंटन किया, इन निकायों के प्रशासन में अस्थिरता लाने के पूर्ववर्ती सरकार के प्रयासों पर रोक लगाई, उससे इन निकायों को स्वच्छता के लिए काम करने तथा संसाधन जुटाने में मदद मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved