छतरपुर. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने हिंदू एकता यात्रा के बाद देश (country) के पहले (first) हिंदू गांव (Hindu village) की नींव रख दी है. ये गांव अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. धीरेन्द्र शास्त्री ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कर इस गांव की आधारशिला रखी.
बागेश्वर धाम (गढ़ा) में बनने वाले इस हिंदू ग्राम में करीब 1,000 परिवारों को बसाया जाएगा. बागेश्वर धाम जनसेवा समिति सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी, जिस पर भवनों का निर्माण होगा. पहले ही दिन दो परिवारों ने यहां बसने की सहमति दी और कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके अलावा करीब 50 लोग इस हिंदू ग्राम में घर बनाने के लिए आगे आए हैं.
बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री लंबे समय से हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को लेकर सक्रिय हैं. उनका मानना है कि यह पहल एक बड़ी क्रांति की शुरुआत होगी और सनातन संस्कृति को मजबूत करने में सहायक बनेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved