देवास । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले (Dewas district) के एक सरकारी कॉलेज (Government Colleges) के शिक्षक (Teacher) पर हिंदू देवताओं और राष्ट्रीय ध्वज की ‘रंगोली’ को पैर से बिगाड़ने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। आरोपी शिक्षक का नाम जुजैर अली रंगवाला है। इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना देवास जिले के कन्नौद कस्बे में हुई, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एबीवीपी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में रंगवाला पर राधा-कृष्ण और राष्ट्रीय ध्वज की रंगोली को बिगाड़ने और वॉट्सएप पर आपत्तिजनक ‘स्टेटस’ लगाने का आरोप लगाया।
वहीं इस मामले को लेकर राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ‘हम ऐसी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं कर सकते।’ प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि भगवान की रंगोली के साथ कोई ऐसा करे, यह बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उधर देवास की जिलाधिकारी रितु राज ने इस मसले को लेकर बताया कि सहायक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक जुजैर अली रंगवाला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (पूजा स्थल या पवित्र वस्तु को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) और 196 (धर्म, जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बाफना ने बताया कि आरोपी शिक्षक को उसके पद से हटा दिया जाएगा और मामले को उच्च शिक्षा विभाग के संज्ञान में लाया गया है।
कॉलेज की जनभागीदारी समिति (स्थानीय समुदाय या अभिभावकों के प्रतिनिधित्व वाली समिति) के अध्यक्ष आकाश जौहरी ने बताया कि यह घटना एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई और इसका वीडियो करीब एक हफ्ते पहले वायरल हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved