• img-fluid

    MP: भगवान से नाराज हो गया भक्त, तोड़ी शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति; जानें वजह

  • October 05, 2024

    नीमच: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) जिले में एक सनकी भक्त (Devotee) ने भगवान की मूर्तियों (Idols of God) को खंडित (Fragmented) कर दिया है. सनकी भक्त ने गुरुवार को जहां पहले बरुखेड़ा के प्राचीन मंदिर में शिवलिंग (Shivling) को नुकसान पहुंचाते हुए खंडित कर दिया है. वहीं, शुक्रवार की सुबह सनकी भक्त ने हनुमान (Hanuman) जी की मूर्ति को खंडित कर दिया. गांव वालों के भारी आक्रोश के बाद पुलिस ने सनकी भक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

    नीमच जिले के बरुखेड़ा क्षेत्र में एक सनकी भक्त ने शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया है. आरोपी ने दो अलग-अलग दिनों में दोनों मूर्तियों को तोड़ा है. पहले दिन गुरुवार को सनकी भक्त ने प्राचीन शिव मंदिर की शिवलिंग को तोड़ा था. इसके अगले दिन शुक्रवार को आरोपी ने हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ा दिया. घटना का पता चलते ही गांव वालों को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.


    लोगों के भारी विरोध के बाद मौके पर तहसीलदार और पुलिस पहुंची. जिन्होंने मामले में कार्रवाई करते हुए सनकी भक्त को गांव वालों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर इससे पहले भी मारपीट और शांति भंग करने का मामला दर्ज है. आरोपी की हरकतों को देखते हुए उसके परिवार वालों ने भी उसे घर से निकाल रखा है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह काफी परेशान है.

    आरोपी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से शिवलिंग पर जल चढ़ रहा था, लेकिन कोई भी फायदा नहीं मिल रहा था. फायदा ने मिलने की वजह से आरोपी का भगवान से विश्वास उठ गया था. इसलिए आरोपी ने शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया. घटना के बाद इलाके शांति व्यवस्था बिगड़ सकती थी, लेकिन लोगों ने शांति का परिचय देते हुए मामले को संभाला और पुलिस ने भी मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार लिया था.

    Share:

    पूर्व ब्रिटिश PM जॉनसन की किताब में इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को लेकर सनसनीखेज खुलासा

    Sat Oct 5 , 2024
    लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री (Former British Prime Minister) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की आने वाली किताब ‘अनलीश्ड’ (Unleashed) के कुछ अंश वहां की मीडिया ने प्रकाशित किया है, जिसमें हुए एक सनसनीखेज खुलासे (Sensational revelations) ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. जॉनसन की यह किताब एक ‘संस्मरण’ (Memoir) है. ब्रिटिश मीडिया में प्रकाशित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved